Anupam Kher: "ये फिल्म प्रोपेगेंडा नहीं बल्कि सिनेमा का उत्सव है”, धुरंधर को प्रोपेगेंडा बताने वालों को अनुपम खेर ने दिया करारा जवाब

Anupam Kher On Dhurandhar Success: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का जलवा दिखा दिया, लेकिन कुछ क्रिटिक्स ने इसे प्रोपगैंडा करार दे दिया। इन आलोचनाओं के बीच अनुपम खेर ने बेबाकी से समर्थन किया है।

अपडेटेड Dec 27, 2025 पर 1:52 PM
Story continues below Advertisement

बॉलीवुड की नई सनसनी ‘धुरंधर’ इन दिनों हर तरफ चर्चा में है। आदित्य धर निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की दमदार अदाकारी ने दर्शकों को बांध लिया है। फिल्म की सफलता को लेकर दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने एक भावुक वीडियो संदेश साझा किया है, जिसमें उन्होंने उन लोगों पर निशाना साधा है जो इस फिल्म को “प्रोपेगेंडा” कहकर खारिज करने की कोशिश कर रहे थे।

अनुपम खेर ने कहा कि ‘धुरंधर’ की सफलता उन सभी के चेहरे पर तमाचा है, जिन्होंने इसे राजनीतिक एजेंडे से जोड़ने की कोशिश की। उन्होंने साफ किया कि उनका इस फिल्म से कोई व्यक्तिगत जुड़ाव नहीं है, न ही उन्होंने इसमें अभिनय किया है। इसके बावजूद, फिल्म की सफलता ने उन्हें “शांति और गर्व” का अहसास कराया। खेर ने बताया कि कुछ फिल्में इतिहास में मील का पत्थर बन जाती हैं और ‘धुरंधर’ उन्हीं में से एक है।

उन्होंने अपने संदेश में यह भी याद दिलाया कि उनकी फिल्म ‘The Accidental Prime Minister’ को भी कुछ लोगों ने प्रोपेगेंडा करार दिया था। लेकिन ‘धुरंधर’ की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि सिनेमा की ताकत किसी भी लेबल से बड़ी होती है। खेर ने कहा, “कृपया हमें छोटा महसूस मत कराइए। जब कोई फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बना लेती है, तो उसे प्रोपेगेंडा कहना कलाकारों और दर्शकों दोनों का अपमान है।”


ध्रुव राठी ने फिल्म को राजनीतिक प्रोपगैंडा कहा, तो अनुपम ने जवाब दिया कि ये उन लोगों को 'छोटा महसूस' कराती है जो इसे गलत नजर से देखते हैं। "धुरंधर ने एक चपेट मारी है!" उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अनुपम ने जोर देकर कहा कि फिल्म अनसंग हीरोज की कहानी है, जो देश के लिए जिंदगी दांव पर लगाते हैं। बॉलीवुड में अक्सर पॉलिटिकल नैरेटिव पर बहस होती है, लेकिन अनुपम ने इसे 'भारत की फिल्म' बताकर सकारात्मक मैसेज दिया है।

वीडियो में अनुपम ने रणवीर की एक्टिंग, डायलॉग्स जैसे "घायल हूं इसलिए घातक हूं" की तारीफ की। निर्देशक आदित्य धर को फोन कर बोले, "माता चढ़ गई क्या? क्या फिल्म बनाई!" पूरी कास्ट को शाबाशी दी। ये समर्थन दिखाता है कि इंडस्ट्री के वेटरन स्टार्स युवा टैलेंट को कैसे सपोर्ट करते हैं।

फिल्म ‘धुरंधर’ एक स्पाई थ्रिलर है, जिसमें रणवीर सिंह ने अपने करियर का शायद सबसे गहन किरदार निभाया है। अक्षय खन्ना की मौजूदगी ने कहानी को और भी मजबूत बनाया है। दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने फिल्म की कहानी, निर्देशन और अभिनय की जमकर तारीफ की है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।