Anupama Spoiler: टीवी के पॉपुलर सीरियल अनुपमा की कहानी में अब काफी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। लगातार गिर रही टीआरपी के बीच अनुपमा के मेकर्स ने कुछ न कुछ ट्विस्ट कहानी में डालने शुरू कर दिए हैं। सीरियल अनुपमा की कहानी में अब तक आपको देखने को मिला कि अनुपमा पंडित मनोहर के बेटे को सबक सिखाने के लिए घर जाती है। पुलिस पंडित मनोहर के बेटे को रंगे हाथों पकड़कर गिरफ्तार करती है। पुलिस के चंगुल में आते ही पंडित मनोहर का बेटा अनुपमा को धमकाता है। ऐसे में अनुपमा पंडित मनोहर के नालायक बेटे के आंख दिखाकर चुप करा देती है। दूसरी तऱफ राही अनुपमा का नाम सुनकर गुस्से से लाल पीली हो जाती है। माही और प्रेम राही का ये पागलपन देखकर हैरान रह जाते हैं। इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में आएगा बड़ा बदलाव।