Get App

Bigg Boss 19: अनुपमा स्टार गौरव खन्ना हैं बिग बॉस के सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कंटेस्टेंट? हफ्ते में कमा रहे हैं 17.5 लाख रुपये!

Bigg Boss 19 के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कंटेस्टेंट गौरव खन्ना को सप्ताह में लगभग 17.5 लाख रुपये मिलते हैं। वे अपनी पॉपुलैरिटी और एक्टिंग के दम पर इस शो में सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले प्रतियोगी हैं, और शो खत्म होने के बाद भी एक नया प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 8:30 PM
Bigg Boss 19: अनुपमा स्टार गौरव खन्ना हैं बिग बॉस के सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कंटेस्टेंट? हफ्ते में कमा रहे हैं 17.5 लाख रुपये!
गौरव खन्ना हैं सबसे महंगे कंटेस्टेंट

सलमान खान के होस्ट किए जा रहे लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो "बिग बॉस 19" की शुरुआत अभी कुछ ही दिन पहले हुई है, लेकिन इसके अंदर के बहुचर्चित कंटेस्टेंट्स की कमाई की खबरें तेजी से फैंस के बीच फैल रही हैं। खबरों के मुताबिक, इस बार शो के प्रतियोगियों में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले हैं टीवी अभिनेता गौरव खन्ना, जो लगभग 17.5 लाख रुपये प्रति सप्ताह कमा रहे हैं। गौरव खन्ना ने अपनी पॉपुलैरिटी और एक्टिंग के दम पर इस शो में भारी मांग हासिल की है।

अनुपमा जैसे लोकप्रिय टीवी शो के स्टार गौरव खन्ना ने इस शो में एंट्री के लिए भारी रकम चार्ज की है। उनकी दैनिक कमाई लगभग 2.5 लाख के आसपास बताई जा रही है। गौरव की यह सैलरी उन्हें बिग बॉस के इतिहास के टॉप कंटेस्टेंट्स में शामिल करती है। पिछली बार इस सूची में पामेला एंडरसन और करणवीर बोहरा जैसे बड़े नाम शामिल थे, जिन्होंने करोड़ों की कमाई की थी।

दूसरे टॉप कमाने वाले कंटेस्टेंट

संगीतकार आमाल मलिक भी इस सीजन में टॉप अर्नर में शामिल हैं। उन्हें भी प्रति सप्ताह 8.75 लाख रुपये मिल रहे हैं। इसके अलावा, कोरियोग्राफर अवेज दरबार और बाल कलाकार अश्नुर कौर भी लगभग 6 लाख रुपये साप्ताहिक वेतन के साथ इस सीजन के उच्चमान के प्रतियोगी हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें