Nishaanchi Trailer: अब तक तो बस झलक देखे थे, अब टाइम है 'निशानची' के बवाल ट्रेलर देखने का!

Nishaanchi Trailer: एमेज़ॅन एमजीएम स्टूडियोज़ इंडिया ने अपनी आगामी सिनेमाई रिलीज़ निशांची का ज़बरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया है। एक्शन रोमांस से भरपूर ट्रेलर सबको पसंद आ रहा है।

अपडेटेड Sep 03, 2025 पर 4:13 PM
Story continues below Advertisement
अब टाइम है 'निशानची' के बवाल ट्रेलर देखने का

Nishaanchi Trailer: एमेज़ॅन एमजीएम स्टूडियोज़ इंडिया ने आज अपनी आगामी सिनेमाई रिलीज़ निशांची का ज़बरदस्त ट्रेलर रिलीज किया। अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित यह असली देसी मसाला एंटरटेनर दर्शकों को बड़े पर्दे पर एक शानदार सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है। यह धमाकेदार ट्रेलर उन सभी चीज़ों से भरपूर है जिन्हें सिनेमा प्रेमी पसंद करते हैं- एक्शन, ड्रामा, रोमांस, कॉमेडी, मां का प्यार और पूरी फिल्मी दुनिया का मज़ा।

फिल्म में डेब्यू कर रहे ऐश्वर्य ठाकरे डबल रोल में नज़र आएंगे। निशांची की कहानी दो जुडवा भाइयों -बबलू और डबलू की रोमांचक ज़िंदगी पर आधारित है, जो एक-दूसरे की तरह दिखते तो हैं लेकिन उनके विचार और मान्यताएं बिल्कुल अलग हैं। इस फिल्म का निर्माण अजय राय और रंजन सिंह ने जार पिक्चर्स के बैनर तले, फ्लिप फिल्म्स के सहयोग से किया है। पटकथा प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने लिखी है। वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे बहुमुखी कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिकाओं के साथ, निशांची 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

निशांची का ट्रेलर दर्शकों को 2000 के दशक की शुरुआत में, सीधे उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर की चहल-पहल भरी गलियों में ले जाता है, जहां बबलू निशानची, रंगीली रिंकू और डबलू की ज़िंदगियां अचानक और अनोखे तरीके से टकराती हैं। जबरदस्त पीछा करने वाले सीन, सीटी बजवाने वाले डायलॉग, जोरदार टकराव और प्यार व तड़प के नाज़ुक पलों के साथ यह एक ऐसी दुनिया रचता है, जो जितनी अव्यवस्थित है उतनी ही आकर्षक भी है। रोमांच, कॉमेडी और देसी अंदाज़ से भरपूर, इस ट्रेलर में विद्रोह, रोमांस और प्रतिद्वंद्विता को समान रूप से दर्शाया गया है। धमाकेदार बीट्स और बड़े पैमाने की भव्यता से सजे इस ट्रेलर का हर फ्रेम दर्शकों को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर देता है मानो कोई विस्फोटक कहानी खुलने का इंतज़ार कर रही हो।


एमेज़ॅन एमजीएम स्टूडियोज़ और प्राइम वीडियो, के डायरेक्टर एवं हेड ऑफ़ इंडिया ऑरिजिनल्स निखिल मधोक ने कहा- हमें आखिरकार निशांची का ट्रेलर दर्शकों के सामने पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है। हम, एमेज़ॅन एमजीएम स्टूडियोज़ इंडिया में, अनुराग कश्यप के साथ इस फिल्म में सहयोग करने को लेकर रोमांचित हैं — एक ऐसे फिल्ममेकर जिनकी साहसिक और भावनात्मक रूप से भरी कहानियाँ भारतीय सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ चुकी हैं। नवोदित ऐश्वर्या और वेदिका सहित फ़िल्म के कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है, और हम दर्शकों को बड़े पर्दे पर उनके जादू का अनुभव कराने के लिए उत्सुक हैं," ।

निशांची के निर्देशक और सह-लेखक अनुराग कश्यप ने कहा- निशांची एक कहानी है जिसे मैं कई सालों से अपने साथ लेकर चल रहा हूँ। यह मेरी सबसे सिनेमाई फिल्म है,जिसके केंद्र में एक क्लासिक कहानी है जिसमें भावना, विश्वासघात, एक्शन—वो सब कुछ शामिल है जो मुझे हिंदी फिल्मों में बचपन से पसंद रहा है। एमेज़ॅन एमजीएम स्टूडियोज़ इंडिया के साथ काम करना अत्यंत फलदायी रहा क्योंकि उन्होंने मुझ पर पूरी तरह भरोसा किया,” । “ऐश्वर्य, वेदिका, मोनिका, ज़ीशान, कुमुद और फिल्म के हर एक अभिनेता— उन्होंने सिर्फ अभिनय नहीं किया, बल्कि इन पात्रों को जिया और महसूस किया।

निशांची में बबलू और डबलू का किरदार निभा रहे नवोदित ऐश्वर्य ठाकरे ने कहा, “निशांची हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहेगी, सिर्फ इसलिए नहीं कि यह मेरी पहली फिल्म है, बल्कि इसलिए भी कि इसने मुझे अपने कई अलग-अलग पहलुओं को जानने का मौका दिया। ऐसी दोहरी भूमिका में अभिनय करना जो भावनात्मक, शारीरिक और अभिनेता के रूप में हर तरह से विपरीत हैं, मुझे चुनौतीपूर्ण लगा।

अभिनेत्री वेदिका पिंटो ने कहा, “निशांची का ट्रेलर आखिरकार आ गया है, और यह पल अवास्तविक सा लग रहा है! ऐ.के. सर हमेशा से मेरी इच्छाओं की सूची में रहे हैं, ऐसे व्यक्ति जिन्हें मैंने सालों से सराहा है, इसलिए उनके निर्देशन में काम करने का मौका मिलना वास्तव में एक सपना सच होने जैसा है। और सबसे रोमांचक बात यह है कि यह फिल्म उनके लिए भी कितनी अलग है। उन्होंने एक ऐसी दुनिया रची है जो नई, बहुस्तरीय और बहुत सारे आश्चर्यों से भरी हुई लगती है। रंगीली रिंकू का किरदार निभाना एक खूबसूरत चुनौती रही है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 03, 2025 4:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।