Saiyaara OTT Release: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म में अहान और अनीत की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था। सैयारा इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही है। अगर आपने इस रोमांटिक फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए है तो अब आप घर बैठे इसे आसानी से देख सकते हैं। फिल्म के रिलीज के बाद से फैंस इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। वहीं इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी खबर आ रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म आने वाले हफ्तों में स्ट्रीम हो सकती है। हालांकि मेकर्स की ओर से इस पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। आइए जानते हैं कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीड होगी ये फिल्म
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सैयारा' 12 सितंबर को रिलीज होने वाली है। हालांकि अभी तक इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इस खबर से प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा अपनी दमदार एक्टिंग और बेहतरीन केमिस्ट्री के चलते रातोंरात स्टार बन गए हैं। दोनों की फैंस के साथ-साथ आलोचकों से भी खूब सराहना मिली थी।
मोहित सूरी के डायरेक्टर में बनी 'सैयारा' साल 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में मानी जा रही है। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें प्यार, बिछड़ने का दर्द को खूबसूरती से दिखाया गया है। सैयारा की कहानी दो प्रेमियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें उनकी किस्मत मिलाती है लेकिन हालात जुदा कर देते हैं। बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई के साथ सैयारा ने अहान पांडे और अनीत पड्डा को मजबूत लीड स्टार के रूप में साबित कर दिया है।