एक ही दिन Wimbledon में मैच देखने पहुंचे Virat Kohli-अवनीत कौर, फैंस ने सोशल मीडिया पर लिए मजे

Avneet Kaur reach Wimbledon: अवनीत कौर ने हाल में ही सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोज को शेयर किया है। एक्ट्रेस की तस्वीरों की लोकेशन देख लोगों के होश उड़ गए। यूजर्स ने अवनीत को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। वहीं फैंस कमेंट बॉक्स में अवनीत की खूब टांग खींच रहे हैं।

अपडेटेड Jul 09, 2025 पर 3:16 PM
Story continues below Advertisement

Avneet Kaur reach Wimbledon: विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बीती 7 जुलाई को विंबलडन 2025 (Wimbledon 2025) का लुफ्त उठाने पहुंचे थे। विराट ने मैच को लेकर इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी। उन्होंने वो नोवाक जोकोविच की तारीफों के पुल बांधे थे। लेकिन हैरानी की बात तब हुई, जब अवनीत कौर भी इसी दिन मैच देखने वहां पहुंची थीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस लुक की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की फोटोज सोशल मीडिया पर कल से ही खूब वायरल हो रही थीं। एक खास तस्वीर ने सबसे ज्यादा सबका ध्यान खींचा है। इस तस्वीर में, अनुष्का शर्मा अपने फोन में काफी व्यस्त दिखाई दे रही थीं और विराट कोहली चेहरे पर गंभीर रिएक्शन था। वह पूरा ध्यान मैच में लगाए हुए थे। वहीं अवनीत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में विंबलडन से स्टाइलिश तस्वीरें शेयर कीं, जिसके लिए लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

अपनी लेटेस्ट फोटोज में अवनीत ने सफेद ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन टॉप, मैचिंग मिनी स्कर्ट और स्टिलेटोज, गले में लुई वुइटन का एक स्टाइलिश स्कार्फ कैरी किया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "wimbledon में एक दिन मुझे बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया!"


एक्ट्रेस की तस्वीरें सामने आते ही फैंस भी दोनों की एक साथ मौजूदगी पर खूब मजे लेते नजर आए। एक ने यूजर ने लिखा, "तब भी भाई का मूड खराब दिख रहा था, चिंता थी कहीं दिख न जाए ये अनुष्का को।" दूसरे ने लिखा," हालात ने कमाल किया।" एक अन्य ने चुटकी ली और लिखा की अब मालूम पड़ा क्यों अनुष्का भाभी का फोन में घुसी थी।" कुछ अन्य ने लिखा,'अवनीत- जहां विराट जी जाएंगे वहां मैं जाऊंगी, फॉलोअर्स बाद में आ जाएंगे'। 'विराट भाई का पीछा कर रही है।'

बता दें कि मई में, इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान पहली बार कोहली की सोशल मीडिया एक्टिविटी ने सनसनी मचा दी थी। एक यूजर ने अवनीत कौर की एक तस्वीर को शेयर किया था, जिसमें विराट कोहली का लाइक शो हो रहा था। इसके बाद से इंटरनेट पर मानों मीम्स की बाढ़ आ गई। हालांकि विराट ने तुरंत इस मामले में अपनी सफाई पेश कर इस चीज को इंस्टाग्राम एल्गोरिदम का ग्लिच बता दिया था।

'तुलसी' की वापसी से 'प्रेरणा' के फैंस की जगी उम्मीदें, इस वजह से सोशल मीडिया पर कर रहे हंगामा

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jul 09, 2025 3:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।