14 फ्लॉप्स के बाद टूटा करियर, किराया तक चुकाना था मुश्किल… शाहरुख खान ने ऐसे बदली इस एक्टर की किस्मत

Arjun Rampal: अर्जुन रामपाल ने 14 लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद किराया न चुका पाने की मजबूरी झेली, जब तक शाहरुख खान की 'डॉन' ने उनका करियर संवारा। 'धुरंधर' में दमदार वापसी कर रहे अर्जुन का ये सफर जज्बे और सही मौके की मिसाल है।

अपडेटेड Dec 23, 2025 पर 9:07 AM
Story continues below Advertisement
अर्जुन रामपाल के करियर में इस फिल्म से आई टर्निंग प्वाइंट

बॉलीवुड की चमक-दमक के पीछे अक्सर संघर्ष और असफलताओं की कहानियां छिपी रहती हैं। ऐसी ही एक कहानी है उस अभिनेता की, जिसने लगातार 14 फ्लॉप फिल्मों का सामना किया और हालात इतने बिगड़ गए कि वे अपना घर का किराया तक नहीं चुका पा रहे थे। करियर का ग्राफ नीचे गिरता चला गया और इंडस्ट्री में उनकी जगह लगभग खत्म हो चुकी थी।

इस मुश्किल दौर में उनकी मदद के लिए सामने आए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान। शाहरुख ने न सिर्फ उन्हें दोबारा मौका दिया बल्कि ऐसा प्लेटफॉर्म दिया जिसने उनके करियर को पूरी तरह से बदल दिया। इस अभिनेता ने खुद स्वीकार किया कि अगर शाहरुख खान का साथ न मिलता तो शायद वे इंडस्ट्री से गायब हो जाते।

मॉडल से एक्टर बने अर्जुन रामपाल, जो आजकल आदित्य धर की 'धुरंधर' में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए तारीफें बटोर रहे हैं, ने एक दौर ऐसा भी देखा जब लगातार 14 फिल्में फ्लॉप हो गईं। इतनी बुरी हालत हो गई कि घर का किराया तक नहीं चुका पाते थे। लेकिन शाहरुख खान की एक फिल्म ने उनकी किस्मत पलट दी, और वो इंडस्ट्री के सॉलिड एक्टर बन गए।

किराया न चुकाने वाली काली रातें


अर्जुन ने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर का राज खोला। मुंबई के अंधेरी स्थित सेवन बंग्लोज में रहते हुए कोई कमाई का जरिया नहीं बचा था। पॉप डायरीज को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया, "हर महीने की पहली तारीख को मकान मालिक सरदारजी आते। वो मुझसे पूछते, 'नहीं है?' मैं सिर हिला देता। वो कहते, 'कोई नहीं, दे देना।' वो सबसे अच्छे इंसान थे। जिंदगी में ऐसे ब्रेक की जरूरत होती है।" ये हृदयस्पर्शी किस्सा उनकी जज्बे की मिसाल है।

फ्लॉप्स की लंबी लिस्ट ने तोड़ा सब्र

बॉलीवुड डेब्यू 'प्यार इश्क और मोहब्बत' से ही फ्लॉप का सिलसिला शुरू हो गया। 'मोक्ष', 'दीवानापन' जैसी फिल्में चलीं ही नहीं। 'आंखें' में थोड़ी कामयाबी मिली, लेकिन उसके बाद 'दिल है तुम्हारा', 'दिल का रिश्ता', 'असंभव', 'वादा', 'इलान', 'यकीन', 'एक अजनबी', 'हमें तुमसे प्यार है' और 'डरना जरूरी है' जैसी 14 फिल्में लगातार धड़ाम हो गईं। ये दौर इतना लंबा था कि करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच गए थे। फिर भी हार नहीं मानी।

शाहरुख की 'डॉन' ने दी नई जिंदगी

टर्निंग पॉइंट आया शाहरुख खान की 'डॉन' से, जहां अर्जुन ने जसजीत का रोल निभाया। ऑडियंस और क्रिटिक्स ने खूब वाहवाही की। इसके बाद 'ओम शांति ओम' में फिर शाहरुख संग काम किया, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिर 'रॉक ऑन' में उनकी पावरफुल एक्टिंग ने नेशनल अवॉर्ड दिलाया और इंडस्ट्री में मजबूत जगह बना ली। शाहरुख का साथ ही उनकी रिवाइवल की असली कुंजी था।

यह प्रोजेक्टक्स उनके लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुए। फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों ने उन्हें नए अंदाज में स्वीकार किया और उनका करियर फिर से पटरी पर लौट आया। आज वे इंडस्ट्री में एक सम्मानित नाम हैं और अपनी मेहनत व संघर्ष की कहानी से दूसरों को प्रेरित करते हैं।

यह भी पढ़ें:  "मेरे फेफड़े अभी विकसित ही नहीं हुए थे", जब 15 साल की उम्र में अहान पांडे को बहन अलाना ने पिलाई थी सिगरेट... एक्टर ने बताया मजेदार किस्सा!

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।