Get App

The Bads of Bollywood Preview: रिलीज हुआ आर्यन खान की पहली सीरीज का प्रिव्यू, इन सुपस्टार्स की दिखी झलक

The Bads of Bollywood Preview: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज़ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रिव्यू रिलीज हो गया है। इसमें सलमान खान, बॉबी देओल, रणवीर सिंह समेत कई स्टार्स की झलक देखने को मिली है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 20, 2025 पर 10:08 PM
The Bads of Bollywood Preview: रिलीज हुआ आर्यन खान की पहली सीरीज का प्रिव्यू, इन सुपस्टार्स की दिखी झलक
रिलीज हुआ आर्यन खान की पहली सीरीज का प्रिव्यू

The Bads of Bollywood Preview: आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी The Bads of Bollywood का प्रिव्यू रिलीज कर दिया गया है। Netflix के इस शो में बॉलीवुड की दुनिया को करीब से दिखाया गया है। इसके जरिए फिल्म इंडस्ट्री के ड्रामा, नेपोटिज्म, रिश्तों, अफवाहों और विवादों को अनोखे एंगल से दर्शकों के सामने पेश किया जा रहा है। खास बात ये है कि इसमें Shah Rukh Khan, Salman Khan, Ranveer Singh और Karan Johar जैसे स्टार्स दिखने वाले हैं।

‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के ट्रेलर की शुरुआत शाहरुख खान की भारीभरकम आवाज से होती हैं। इसमें वह हीरो के घर पैदा होने वालों में और असली हीरो होने में फर्क बताते दिख रहे हैं। सीरीज में सबसे पहले आसमान सिंह दिखाया जाता है, जिसका किरदार लक्ष्य लालवानी ने निभा रहे है। उनके जरिए बॉलीवुड पार्टियों, ग्लैमर और फिल्मों के बिहाइंड द सीन्स को बखूबी दर्शाया गया है।

इसमें आसमान सिंह और इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार अर्जुन तलवार की बेटी के रिलेशन के ईर्द-गिर्द कहानी चलने वाली है। अर्जुन का किरदार बॉबी देओल निभा रहे है। शो में उनकी धांसू एंट्री काफी इंप्रेसिव दिख रही हैं। बीच में फोन पर गालियां देते करण जौहर, पार्टी में इरिटेट हो रहे सलमान और रजत बेदी भी वीडियो में देखने को मिल रहे हैं। इन सबके बाद शो में होती है मनीष चौधरी की एंट्री। इसमें एक रईस प्रोड्यूसर के किरदार वह दिख रहे हैं। उनकी बातों से पता चलता है कि वो देश की सबसे बड़ी फैमिली ड्रामा फिल्म बना रहे हैं। इसमें आसमान सिंह लीड रोल के लिए कास्ट किए जा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें