हम आपके लिए अगस्त ओटीटी रिलीज की लिस्ट लेकर आए हैं। अगस्त पूरा महीना मनोरंजन से भरपूर होगा। आमिर खान से लेकर अक्षय कुमार तक घर बैठे आपको एंटरटेन करने आ रहे हैं।
महीने की शुरुआत आमिर खान की इस साल की सुपरहिट फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज की जाएगी। 1 अगस्त 2025 से ये मूवी यूट्यूब पर आप 100 रुपये पे करके देख सकते हैं।
सिनेमाघरों में ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन करने वाली अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर मूवी हाउसफुल 5 भी 1 अगस्त रिलीज हो रही है। इसे अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज किया जाएगा।
मिर्जापुर और दिल्ली क्राइम जैसी वेब सीरीज से फैंस का दिल जीतने वाले अभिनेता राजेश तैलांग वेब सीरीज बकैती लेकर आ रहे हैं। ये एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जिसे 1 अगस्त को जी5 (Zee5) पर स्ट्रीम किया जाएगा।
एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूखी अपकमिंग ओटीटी शो पति पत्नी और पंगा के साथ जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर लोगों का मनोरंजन करते नजर आने वाले हैं।
हॉलीवुड की फेमस फैंटेसी थ्रिलर वेडनसडे के सीजन 2 का फैंस को काफी इंतजार था। 6 अगस्त 2025 से वेब सीरीज का नया सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा।
एक सच्ची घटना पर आधारित स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज सलाकार 8 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 17 टीवी और ओटीटी पर भी रिलीज होगा। 11 अगस्त से आप इसे सोनी टीवी के साथ ही सोनी लिव पर भी देख सकेंगे।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वेब सीरीज सारे जहां से अच्छा को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 13 अगस्त से स्ट्रीम कर दिया जाएगा। इसमें सनी हिंदूजा और प्रतीक गांधी लीड रोल में हैं।
सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली काजोल की सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर मां को भी अगस्त के दूसरे सप्ताह के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाने वाला है।
Story continues below Advertisement