Get App

Thamma Trailer: आयुष्मान खुराना स्टारर थामा का ट्रेलर रिलीज होते ही 'भेड़िया' से होने लगी तुलना, जानें 5 खास बातें फिल्म को करा सकती हैं हिट

Thamma Trailer: बीते दिन एक शानदार ईवेंट के साथ आयुष्मान खुराना की मल्टी स्टारर फिल्म थामा का ट्रेलर लॉन्च किया गया। फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आय़ा है। वहीं कुछ लोगों ने इसकी वरुण धवन की फिल्म भेड़िया से तुलना की है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 1:24 PM
Thamma Trailer: आयुष्मान खुराना स्टारर थामा का ट्रेलर रिलीज होते ही 'भेड़िया' से होने लगी तुलना, जानें 5 खास बातें फिल्म को करा सकती हैं हिट
आयुष्मान खुराना स्टारर थामा का ट्रेलर रिलीज होते ही 'भेड़िया' से होने लगी तुलना

Thamma Trailer: 'स्त्री 2' और 'मुंज्या' जैसी फिल्में बनाकर बड़ा फैन बेस तैयार करने वाले मैडॉक यूनिवर्स ने 'थामा' के ट्रेलर को फैंस के रिलीज कर दिया है। इस ट्रेलर को देखते ही दर्शकों ने बताया कि फिल्म काफी मजेदार होने वाली हैं। वहीं लोगों ने इसकी वरुण धवन की फिल्म भेड़िया से तुलना की है।

21 अक्टूबर को दिवाली के खास मौके पर इस फिल्म को रिलीज किया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें एक्शन...ड्रामा....रोमांस...कॉमेडी कूट-कूटकर भरी हुई है। वहीं आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल का नया अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

ट्रेलर के फनी डायलॉग

अरे... घंटे की सुरक्षा…आज से हम इंसानों का खून पीएंगे.... नए-नए बेताल को पैदा करेंगे... हमारी सेना बनाएंगे और मैं…मैं बनूंगा तुम्हारा थामा...

सब समाचार

+ और भी पढ़ें