'हार्डवेयर ठीक पर सॉफ्टवेयर खराब...', शेफाली जारीवाला की मौत पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान

Shefali Jariwala Death: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से हर कोई हैरान है। शेफाली की मौत किस वजह से हुई इसके बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस घटना के बाद बोटोक्स, फिलर्स और एंटी-एजिंग दवाओं पर बहस शुरू हो गई है। बाबा रामदेव ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है

अपडेटेड Jul 04, 2025 पर 12:56 AM
Story continues below Advertisement
बाबा रामदेव ने शेफाली जरीवाला के निधन पर बड़ा बयान दिया

Shefali Jariwala Death: एक्ट्रेस शेफाली जारीवाला के अचानक हुए निधन से हर कोई हैरान है। 27 जून को एक्ट्रेस 42 साल की उम्र में एक्ट्रेस का निधन हो गया। शेफाली की मौत किस वजह से हुई इसके बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्टों के मुताबिक शेफाली कई सालों से ग्लूटाथियोन और विटामिन इन्फ्यूजन जैसे एंटी-एजिंग इलाज ले रही थीं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इन दवाओं का संबंध उनके हार्ट अटैक से था या नहीं, लेकिन इस घटना ने लोगों को ऐसे ट्रीटमेंट्स को लेकर और सतर्क बना दिया है।

शेफाली के निधन के बाद से ही ब्यूटी ट्रीटमेंट्स जैसे बोटोक्स, फिलर्स और एंटी-एजिंग दवाओं को लेकर बहस तेज हो गई है। इसी क्रम में हाल ही में बाबा रामदेव ने भी इस पर अपना बयान दिया है।

रामदेव ने क्या कहा


NDTV पर बाबा रामदेव ने हाल ही में शेफाली जरीवाला की मौत का जिक्र करते हुए कहा, "हार्डवेयर ठीक था, लेकिन सॉफ्टवेयर खराब था। लक्षण तो सही थे, पर सिस्टम बिगड़ा हुआ था।" उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अच्छी और बैलेंस लाइफस्टाइल कितनी जरूरी है। रामदेव ने कहा, व्यक्ति को अपने जीवन में पूरी तरह संतुष्ट रहना चाहिए। आपका भोजन, आहार, विचार और आपकी शारीरिक संरचना सही होनी चाहिए। हमारे शरीर की हर कोशिका की एक नेचुरल उम्र होती है और जब हम उसमें अनावश्यक हस्तक्षेप करते हैं, तो शरीर के भीतर समस्याएं जन्म लेती हैं, जो आगे चलकर हार्ट अटैक जैसी गंभीर स्थितियों का कारण बन सकती हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "अगर कोई व्यक्ति अपने मूल डीएनए से जुड़ा रहता है, तो वह ठीक रहता है। इस सतही दिखावे में अंतर है। एक जैसा दिखना और एक होना अलग-अलग बातें हैं।"

एंटी-एजिंग सप्लीमेंट्स पर क्या कहा

हाल ही में बाबा रामदेव NDTV पर एंटी-एजिंग सप्लीमेंट्स और लाइफस्टाइल को लेकर हुई बहस में शामिल हुए। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि "एक सामान्य इंसान की उम्र 100 नहीं, बल्कि 150 से 200 साल तक हो सकती है। आज के समय में लोग अपने दिमाग, दिल, आंखों और लिवर पर इतना ज्यादा दबाव डाल रहे हैं कि जो खाना उन्हें 100 साल में धीरे-धीरे खाना चाहिए था, वह सब कुछ वे 25 साल में ही खा लेते हैं।" रामदेव के मुताबिक, "इंसान को खुद को संभालने की समझ नहीं है। अगर व्यक्ति अनुशासित लाइफस्टाइल और संतुलित खानपान अपनाए, तो वह 100 साल तक जवान बना रह सकता है।"

कौन थी शेफाली जरीवाला

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को सबसे ज्यादा पहचान 2002 में आए हिट म्यूजिक वीडियो "कांटा लगा" से मिली। इस गाने की जबरदस्त पॉपुलैरिटी ने उन्हें रातों-रात फेमस कर दिया। एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने अपने पति पराग त्यागी के साथ डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' में हिस्सा लिया और फिर सलमान खान के शो 'बिग बॉस 13' में नजर आ चुकी है।

OTT Releases: 'कालीधार लापता' से लेकर 'ठग लाइफ' तक, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही ये फिल्में और सीरीज

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 03, 2025 10:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।