Bharti Singh: "मां बनने के बाद बदल गई जिंदगी…", पोस्टपार्टम इफेक्ट्स से परेशान हुईं भारती सिंह... पति ने शेयर किया व्लॉग

Bharti Singh: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह, जो हमेशा हंसाती हैं, आज खुद इमोशनल होकर रो पड़ीं। दूसरे बेटे काजू के जन्म के ठीक 10 दिन बाद उनके यूट्यूब व्लॉग में पोस्टपार्टम इमोशंस ने सबको रुला दिया।

अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 11:47 AM
Story continues below Advertisement

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अक्सर अपनी मजेदार अदाओं और ह्यूमर से दर्शकों को हंसाती रहीं हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक बेहद इमोशनल और रियल व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मां बनने के बाद हुए पोस्टपार्टम इफेक्ट्स और जिंदगी में आए बदलावों पर खुलकर बात की।

भारती ने अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ मिलकर इस व्लॉग में बताया कि बच्चे के जन्म के बाद उनकी दिनचर्या पूरी तरह बदल गई है। उन्होंने कहा कि मां बनने का अनुभव जितना खूबसूरत है, उतना ही चुनौतीपूर्ण भी है। भारती ने स्वीकार किया कि उन्हें कई बार थकान, मूड स्विंग्स और शारीरिक बदलावों का सामना करना पड़ा।

व्लॉग में भारती ने कहा कि 'मैं अभी रो के आती हूं, पता नहीं किस बात का रोना आ रहा... बैठे-बैठे आंसू बहने लगते हैं!'आगे कहा कि 'घर में सब सही है, हेल्पर मौजूद है, फिर भी ये अनकंट्रोल्ड क्राईंग – यही तो है मदरहुड का कच्चा सच'।


व्लॉग में भारती ने कन्फ्यूजन जताई कि , 'भगवान ने इतनी खुशियां दीं, फिर ये पोस्टपार्टम इफेक्ट क्यों? मेरे साथ क्या हो रहा यार?' भारती के घर काजू का ग्रैंड वेलकम हो चुका था, बड़ा बेटा गोला (लक्ष्य) भी काफी खुश है लेकिन हार्मोनल चेंजेस ने इमोशंस का तूफान ला दिया। ट्रैवल और वर्क मिस कर रही भारती, जब स्क्रॉल करते हुए सेलेब्स के न्यू ईयर प्लान्स देखा तो फिर फूट-फूटकर रो पड़ीं।

तभी घर लौटे हर्ष लिम्बाचिया ने कमाल कर दिया। पत्नी को गले लगाया, आंसू पोंछे, चुटकुले सुना दिए। व्लॉग में भारती ने मजाकिया अंदाज में भी अपनी बातें रखीं, लेकिन बीच-बीच में उनकी ईमानदारी और भावनाएं साफ झलक रही थीं। उन्होंने कहा कि बच्चे के आने के बाद नींद पूरी करना मुश्किल हो गया है और कई बार उन्हें खुद के लिए समय निकालना भी कठिन लगता है।

हर्ष ने भी इस व्लॉग में अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने बताया कि पेरेंटिंग एक टीमवर्क है और दोनों मिलकर अपने बेटे की देखभाल करते हैं। हर्ष ने मजाक में कहा कि अब घर में “कॉमेडी से ज्यादा बेबी की क्यूटनेस का शो चलता है।”

भारती ने यह भी कहा कि पोस्टपार्टम इफेक्ट्स को लेकर महिलाएं अक्सर खुलकर बात नहीं करतीं, लेकिन उन्हें लगता है कि इस पर चर्चा करना जरूरी है ताकि दूसरी महिलाएं खुद को अकेला न समझें। उन्होंने अपने फैंस को मैसेज दिया कि मां बनने के बाद अगर मुश्किलें आती हैं तो यह बिल्कुल सामान्य है और धीरे-धीरे सब ठीक हो जाता है।

फैंस ने इस व्लॉग पर ढेर सारा प्यार बरसाया और कहा कि भारती का यह कदम कई महिलाओं को प्रेरित करेगा। सोशल मीडिया पर लोग उनकी ईमानदारी और साहस की तारीफ कर रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।