Bhool Chuk Maaf Movie Review: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 'भूल चूक माफ' एक मजेदार कॉमेडी फिल्म है जिसमें साइंस-फिक्शन मजेदार मेल है। दर्शकों को पिछले काफी समय से इस फिल्म के रिलीज का इंतजार था। इस फिल्म में राजकुमार राव एक छोटे शहर के आम इंसान का किरदार में नजर आए है, जो आम लोगों से जुड़ा हुआ लगता है। इस बार राजकुमार राव दर्शकों को एक मजेदार और दिलचस्प सफर पर ले जाते हैं।
राजकुमार की खासियत यही है कि वो अपने कैरेक्टर को इस तरह से निभाते हैं कि वह सिर्फ एक रोल नहीं लगता, बल्कि हमें अपना सा लगता है। फिल्म 'भूल चूक माफ' में पहली बार राजकुमार राव और वामिका गब्बी एक साथ नजर आए है।
बनारस की बैकग्राउंड पर बनी 'भूल चूक माफ' की कहानी राजकुमार राव के किरदार रंजन तिवारी के इर्द-गिर्द घूमती है। रंजन तिवारी की लव स्टोरी तमाम मुश्किलों के बाद शादी तक पहुंचती है, लेकिन तभी उसकी जिंदगी एक अजीब मोड़ ले लेती है। फिल्म में वह अपनी ही हल्दी के दिन एक अजीब टाइम लूप में फंस जाता है और वही दिन बार-बार जीने को मजबूर हो जाता है और उसकी जिंदगी एक ही दिन पर अटक जाती है। उसके लिए समय जैसे थम सा जाता है और वो बार-बार उसी दिन को जीता रहता है, लेकिन अपनी शादी तक कभी पहुंच नहीं पाता।
करण शर्मा ने फिल्म को बेहतरीन ढंग से दिखाया
फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी (तितली ) का शानदार एंक्टिग और जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलता है। खासतौर पर राव की वन-लाइन डायलॉग डिलीवरी दर्शकों को खूब पसंद आती है।  निर्देशक करण शर्मा ने फिल्म के पहले हिस्से में टाइम लूप को सेट करने पर ज्यादा ध्यान दिया है, हालांकि स्क्रिप्ट में थोड़ी और गहराई होती तो कहानी और मजबूत बन सकती थी। फिल्म के गाने इसकी लोकेशन को और खूबसूरत बनाते हैं और बनारस को जिस अंदाज में दिखाया गया है, वो इसकी आम छवि से काफी अलग और ताजगी भरा लगता है।
कैसी है राजकुमार और वामिका की एक्टिंग
राजकुमार राव इस तरह की भूमिकाओं में हमेशा शानदार नजर आते हैं, लेकिन अब वक्त आ गया है कि उन्हें किसी नए अंदाज और किरदार में देखा जाए। छोटे शहर के हीरो के तौर पर उनका काम तारीफ के काबिल है, लेकिन उनकी एक्टिंग की काबिलियत इससे कहीं ज्यादा है। वहीं वामिका गब्बी 'तितली' के किरदार में बिल्कुल फिट बैठती हैं। उनके डायलॉग डिलीवरी और कॉमिक टाइमिंग कमाल की है। फिल्म के क्लाइमेक्स की बात करे तो ये काफी अच्छा है, फिल्म का क्लाइमेक्स अपना संदेश साफ तरीके से दे पाता है। कुल मिलाकर 'भूल चूक माफ' एक ऐसी फिल्म है जिसे आप आराम से हल्के मूड में बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं।