Bhool Chuk Maaf OTT Release: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' को अब फैंस घर पर बैठ कर देख सकते हैं। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही फैंस इसके ओटीटी रिलीज इंतजार कर रहे हैं। 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। रिपोट्स के मुताबिक फिल्म 'भूल चूक माफ' ने रिलीज के 10 दिनों में भारत में करीब 60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म इस साल की सातवीं सबसे बड़ी हिंदी हिट फिल्म बन गई है। सैकनिलक की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 मई को रिलीज होने के बाद से फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹58.85 करोड़ रहा है। वहीं अब ये फिल्म अपने ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, राजकुमार राव की वामिका गब्बी फिल्म 'भूल चूक माफ' 6 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। ये फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में आई थी और रिलीज के सिर्फ दो हफ्ते बाद ही ओटीटी पर आ रही है, जो आमतौर पर फिल्मों के डिजिटल प्रीमियर के लिए तय आठ हफ्तों की अवधि से कहीं जल्दी है।
बनारस की बैकग्राउंड पर बनी 'भूल चूक माफ' की कहानी राजकुमार राव के किरदार रंजन तिवारी के इर्द-गिर्द घूमती है। रंजन तिवारी की लव स्टोरी तमाम मुश्किलों के बाद शादी तक पहुंचती है, लेकिन तभी उसकी जिंदगी एक अजीब मोड़ ले लेती है। फिल्म में वह अपनी ही हल्दी के दिन एक अजीब टाइम लूप में फंस जाते हैं और वही दिन बार-बार जीने को मजबूर हो जाता है और उसकी जिंदगी एक ही दिन पर अटक जाती है। उसके लिए समय जैसे थम सा जाता है और वो बार-बार उसी दिन को जीता रहता है, लेकिन अपनी शादी तक कभी पहुंच नहीं पाता। फिल्म में राजकुमार राव, वामिका गब्बी, सीमा पाहवा, संजय मिश्रा और रघुबीर यादव जैसे कलाकार लीड रोल में हैं।
बता दें मैडॉक फिल्म्स ने 8 मई को घोषणा की थी कि फिल्म 'भूल चूक माफ' 16 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर सीधे रिलीज की जाएगी। यह ऐलान पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के ठीक अगले दिन हुआ। हालांकि, पीवीआर आईनॉक्स ने इस फैसले पर आपत्ति जताई और निर्माता कंपनी पर करार के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कोर्ट में मामला दर्ज कर दिया। उनका कहना था कि समझौते के अनुसार, फिल्म को ओटीटी पर लाने से पहले कम से कम आठ हफ्ते तक सिनेमाघरों में दिखाया जाना था।