Roadies XX Winner: एल्विश यादव की गैंग के कुशाल तंवर ने जीता रोडीज, बाइक के साथ मिले 10 लाख रुपये

Roadies XX Winner: रोडीज XX के फिनाले में हरताज सिंह गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टास्क को 1 मिनट 48 सेकंड में पूरा किया। लेकिन कुशाल तंवर उर्फ ‘गुल्लू’ ने इसे सिर्फ 1 मिनट 16 सेकंड में पूरा कर उन्हें पीछे छोड़ दिया। दोनों के बीच कांटे की टक्कर ने दर्शकों को आखिरी पल तक रोमांचित रखा। गुल्लू ने इस जीत के साथ 10 लाख रुपये की इनामी राशि और एक करिज्मा एक्सएमआर बाइक भी अपने नाम की

अपडेटेड Jun 01, 2025 पर 11:35 PM
Story continues below Advertisement
गैंग लीडर एल्विश यादव की टीम से कुशाल तंवर इस सीजन में जीत दर्ज की है।

Roadies XX Winner : एमटीवी रोडीज रियलिटी शो रोडीज डबल क्रॉस का फाइनल रविवार को हुआ। इस सीजन में प्रिंस नरूला, नेहा धूपिया, एल्विश यादव और रिया चक्रवर्ती की टीमों के सदस्यों के बीच कड़ी टक्कर हुई। वहीं रोडीज के 20वें सीजन का विजेता गैंग लीडर एल्विश यादव की टीम से कुशाल तंवर उर्फ गुल्लू रहे हैं।  फाइनल मुकाबले में प्रिंस नरूला की गैंग के हरताज सिंह गिल ने गुल्लू को कड़ी टक्कर दी। दोनों ने फाइनल टास्क में जबरदस्त मेहनत और हिम्मत दिखाई, लेकिन आख़िरकार गुल्लू बाज़ी मार गए और रोडीज XX के विजेता बन गए। यह सीजन दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प और रोमांच से भरा रहा और फिनाले में भी लोगों को सीट से बांधकर रखा।

एल्विश यादव ने जताई खुशी

रोडीज XX के फिनाले में हरताज सिंह गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टास्क को 1 मिनट 48 सेकंड में पूरा किया। लेकिन कुशाल तंवर उर्फ ‘गुल्लू’ ने इसे सिर्फ 1 मिनट 16 सेकंड में पूरा कर उन्हें पीछे छोड़ दिया। दोनों के बीच कांटे की टक्कर ने दर्शकों को आखिरी पल तक रोमांचित रखा। गुल्लू ने इस जीत के साथ 10 लाख रुपये की इनामी राशि और एक करिज्मा एक्सएमआर बाइक भी अपने नाम की। जैसे ही शो के होस्ट रणविजय सिंह ने गुल्लू को विजेता घोषित किया, उनके गैंग लीडर एल्विश यादव खुशी से दौड़कर आए और उन्हें गले लगा लिया। जीत के बाद एल्विश यादव ने कहा, “गुल्लू मेरे पहले रोडी थे जिन्हें मैंने चुना था। आज वो जीते हैं और मैं बहुत खुश हूं।” बता दें कि एल्विश यादव इस सीजन में पहली बार गैंग लीडर के तौर पर नजर आए थे।


रोडीज़ XX की जीत पर आया ऐसा रिएक्शन

प्रिंस नरूला ने गुल्लू की जीत की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया। वहीं, एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर कुशाल तंवर उर्फ गुल्लू के साथ एक फोटो शेयर की और लिखा, "मैं इस वक्त भावनाओं से भरा हुआ हूं! ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरे भाई गुल्लू और मैंने रोडीज़ डबल क्रॉस का सीज़न जीत लिया है। यह सफर शानदार रहा और इसे अपने भाई के साथ साझा करना मेरे लिए गर्व की बात है। हमने कर दिखाया, गुल्लू!" फिनाले में गुल्लू और हरताज के साथ ऋषभ सचदेव, रोहित सिंह, आरडी डेढ़ा और प्रिया शर्मा भी फाइनलिस्ट थे। जीत की खुशी में सिर्फ एल्विश ही नहीं, बल्कि बाकी गैंग लीडर्स — नेहा धूपिया, गौतम गुलाटी, प्रिंस नरूला और रिया चक्रवर्ती — ने भी कुशाल को बधाई दी।

बता दें कि गुल्लू की रोडीज में यात्रा भी काफी रोमांचक रही है। शुरुआत में वे एल्विश यादव के गैंग का हिस्सा थे, लेकिन एक समय के बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था। बाद में वे एक वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में गौतम गुलाटी के जरिए शो में दोबारा लौटे। शो के ऑक्शन एपिसोड के दौरान, जब गैंगलीडर्स को कंटेस्टेंट्स पर बोली लगाने का मौका मिला, तो गौतम गुलाटी ने गुल्लू पर सबसे ज्यादा बोली लगाई, और उन्हें अपने गैंग में शामिल किया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।