Kunickaa Sadanand: जब सिंगल मदर बनने के टिप्स लेने नीना गुप्ता के पास जा पहुंची थीं कुनिका, पिता ने अपनाने से कर दिया था मना

Kunickaa Sadanand: बिग बॉस 19 में नजर आ रही कुनिका सदानंद रोजाना अपनी निजी जिंदगी से जुड़े खुलासे कर लोगों को चौंका रही हैं। बीते दिनों उन्होंने बताया था कि कैसे वह नीना गुप्ता के पास सिंगल मदर बनने के टिप्स लेने पहुंच गई थीं।

अपडेटेड Sep 03, 2025 पर 9:00 PM
Story continues below Advertisement
जब सिंगल मदर बनने के टिप्स लेने नीना गुप्ता के पास जा पहुंची थीं कुनिका

Kunickaa Sadanand: 'कोयला', 'गुमराह', 'फरेब' और 'पेज 3' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी कुनिका आजकल लाइम लाइट में छाईं हुई हैं। एक्ट्रेस कुछ फेमस टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं और अब बिग बॉस 19 के घर में दिख रही हैं। कुनिका सदानंद ने बॉलीवुड फिल्मों से अपना करियर शुरू किया था। एक्ट्रेस ने नेगेटिव किरदार हों या पॉजिटिव हर रोल में जान डालने की कोशिश की। उनके अभिनय को लोगों पसंद करते आ रहे हैं।

इन दिनों उनके सुर्खियों में आने की वजह उनकी पर्सनल लाइफ है, जिसका खुलासा वह खुद कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने निजी जीवन से जुड़े संघर्षों से लेकर बॉलीवुड की कई फिल्मों में रिप्लेस होने को लेकर कई बातों को उजागर किया है, जिनके बारे में चलिए आपको बताते हैं।

सिद्धार्थ कनन के साथ हुई खास बातचीत में कुनिका सदानंद ने बताया कि वह बड़ी हीरोइन बनने का सपना लेकर बॉलीवुड में गई थीं। मगर इस सफर में उन्हें बहुत ज्यादा ही संघर्षों का सामना करना पड़ेगा, उसका अंदाजा उन्हें रत्तीभर भी नहीं था। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी पहली शादी अभय कोठारी से 16 साल की उम्र में हुई थी। उन्होंने अपने से 13 साल बड़े अभय से लव मैरिज की थी। वहीं 17 की उम्र में एक्ट्रेस का पहला बेटा पैदा हो गया था। हालांकि बाद में पति तलाक हुआ तो बेटे की कस्टडी पिता ने ले ली।


कुनिका ने बताया कि पहली शादी टूटने के बाद एक्ट्रेस को एक अमेरिकी आदमी से प्यार हो गया था, जिससे उन्होंने फिर से शादी करने का फैसला लिया मजबूरी में लिया था। कुनिका ने दूसरी शादी 35 साल की उम्र में की थी, जो अमेरिका में ही हुई थी। इस शादी से उनको दूसरा बेटा हुया था। लेकिन उनके लिए ये शादी काफी मुश्किल भरी रही, क्योंकि वो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। उन्हें डर था कि फिर से उनके बच्चे को छीन न लिया जाए।

इसके बाद वो नीना गुप्ता और तब्बू की मां के पास गईं थी। दोनों के पास वह सिंगल मदर बनने की टिप्स लेने भी गई थीं, मगर दूसरी तरफ उनके पिता ने एक्ट्रेस को धमकी देना शुरू कर दिया था। पिता ने कहा था कि जब तक वह शादी नहीं करेंगी वह उनके बेटे को नहीं अपनाएंगे, जिसके बाद उन्होंने शादी की थी।

दूसरी शादी के बारे में एक्ट्रेस ने कहा कि जब उनकी दूसरी शादी हो रही थी तो उनके ससुराल की तरफ से कोई भी नहीं आया था। उनका कन्यादान भी उनके पति के दोस्तों ने किया था। शादी के 4-5 महीने बाद एक्ट्रेस ने दूसरे बेटे को पैदा किया था। कुनिका इस दौरान काफी इमोशनल हो गई थीं।

हालांकि बाद में किन्हीं कारणों से उनका दूसरे पति से भी 2006 में तलाक हो गया था, जो उनके लिए काफी डिस्टर्बिंग था। हालांकि इस बार उन्हें बेटे के लिए कानूनी लड़ाई या किसी से भी नहीं लड़ना पड़ा था। कुनिका ने बताया कि पहली शादी के बेटे और दूसरी शादी के बेटे में 17 साल का अंतर है। दोनों के बीच काफी बनती है। दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 03, 2025 9:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।