Get App

Sara Khan Wedding: 36 साल की उम्र में बिग बॉस फेम सारा खान ने फिर से रचाई शादी, रामायण के लक्ष्मण के बेटे बने उनके ग्रुम

Sara Khan ने 6 अक्टूबर 2025 को अभिनेता कृष पाठक के साथ कोर्ट में शादी की। दोनों दिसंबर में एक भव्य पारंपरिक समारोह के जरिए अपने रिश्ते का जश्न मनाने वाले हैं।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 6:23 PM
Sara Khan Wedding: 36 साल की उम्र में बिग बॉस फेम सारा खान ने फिर से रचाई शादी, रामायण के लक्ष्मण के बेटे बने उनके ग्रुम

टेलीविजन की लोकप्रिय अभिनेत्री और बिग बॉस 4 की फेमस सारा खान ने दूसरी बार शादी कर नई शुरुआत की है। 6 अक्टूबर 2025 को सारा ने एक्टर और प्रोड्यूसर कृष पाठक के साथ कोर्ट में शादी रजिस्टर कराई। दोनों की मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी और लगभग एक साल तक डेट करने के बाद उन्होंने इस नए रिश्ते को कानूनी रूप दिया। इस शादी की तस्वीरें और शादी का प्रमाणपत्र सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर अपनी खुशी व्यक्त की है।

सारा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “दो धर्म, एक कहानी, अनंत प्यार... दस्तखत हो चुके हैं। 'कुबूल है' से 'सात फेरे' तक, इस दिसंबर दो दिल, दो संस्कृति, एक हमेशा के लिए। हमारी प्रेम कहानी एक ऐसी कड़ी है जो धर्मों को जोड़ती है, दूरी नहीं बनाती।” यह पोस्ट उनके इंटरफेथ शादी की मिठास को दर्शाता है और उनके फैंस व दोस्तों ने पूरी खुशी के साथ बधाइयां दी हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Saaraa Khan (@ssarakhan)

कृष पाठक, जो कि रामायण के अभिनेता सुनील लहरी के बेटे हैं, एक एक्टिंग और प्रोडक्शन की दुनिया से जुड़े हैं लेकिन अब तक उन्होंने कम ही प्रोजेक्ट किए हैं। सारा और कृष दिसंबर 2025 में एक भव्य शादी समारोह का आयोजन करने वाले हैं, जिसमें दोनों धर्मों की परंपराओं को शामिल किया जाएगा। कृष ने बताया कि कोर्ट मैरिज एक निजी कार्यक्रम था, लेकिन दिसंबर की शादी बड़े पैमाने पर धूमधाम से होगी जिसमें नाच-गाना और उत्सव होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें