Shehnaaz Gill: एक्ट्रेस शहनाज गिल को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बिग बॉस फेम एक्ट्रेस की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक्ट्रेस को लो ब्लड प्रेशर की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शहनाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर बताया की लो ब्लड प्रेशर होने की वजह से उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शेयर किए गए वीडियो में एक्ट्रेस को ग्लूकोज ड्रिप चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इस खबर के आने के बाद उनके फैंस उनकी सेहत को लेकर काफी चिंतित है।
शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने अस्पताल में अपनी बहन के साथ हुई वीडियो कॉल का एक स्क्रीनशॉट शेयर कर कैप्शन में लिखा, "जल्दी ठीक हो जाओ।"
एक्ट्रेस से मिलने पहुंचे करण वीर मेहरा
एक्टर करण वीर मेहरा अस्पताल में शहनाज गिल से मिलने पहुंचे और बाद में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने फैंस से अपील की, "मैं बस चाहता हूं कि आप सब दिल से दुआ करें कि यह लड़की जल्दी ठीक हो जाए और पहले की तरह पूरी एनर्जी के साथ लौट आए।" ये कहते हुए उन्होंने कैमरा शहनाज की तरफ घुमाया। अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हमेशा मुस्कुराने वाली शहनाज ने हंसते हुए अपना चेहरा ढक लिया। वीडियो के आखिर में वह हंसते हुए बोलीं, "हंसा रहा है मुझे।"
इन फिल्मों में आ चुकी है नजर
शहनाज़ गिल की तबीयत पहले भी बिगड़ चुकी है। 2023 में 'थैंक यू फॉर कमिंग' के प्रमोशन के दौरान फूड इंफेक्शन के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। तब उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव पर फैंस को भरोसा दिलाया था कि वे ठीक हैं। शहनाज गिल अपनी पहली पंजाबी फिल्म "इक्क कुड़ी" से प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।
शहनाज गिल हाल ही में हिट म्यूजिक वीडियो "सजना वे सजना" में नजर आई थीं, जिसे सुनिधि चौहान और दिव्या कुमार ने गाया है। इसके अलावा वे "किसी का भाई किसी की जान" और "थैंक यू फॉर कमिंग" जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी हैं।