Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है। एक्ट्रेस अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहती है। हाल में एक्ट्रेस अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। इस पोस्ट में उन्होंने केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी के राजनीति छोड़ने की इच्छा का समर्थन किया है। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि राजनीति बहुत मेहनत और जिम्मेदारी वाला काम है।
केंद्रीय मंत्री की राय पर अपना रिएक्शन देते हुए कंगना रनौत ने लिखा, “राजनीति एक बेहद कठिन पेशा है और शायद अब तक का सबसे कम वेतन वाला काम है। इसमें काफी खर्चे होते हैं और अगर कोई कलाकार राजनीति के साथ अपने पेशे को भी समय देता है, तो उसका मजाक उड़ाया जाता है और उसे जज किया जाता है।”
कंगना ने क्या कहा
कंगना ने आगे कहा, “ऐसे माहौल में कोई भी ईमानदार व्यक्ति जनता के हित में काम करने की इच्छा नहीं रखेगा। लोगों को राजनीति में काम करने वाले पेशेवरों के प्रति अपनी सोच बदलने की जरूरत है। हमें अपने-अपने पेशे में काम करने की आजादी मिलनी चाहिए, चाहे हम किसी पद पर हों या किसी अहम विभाग की जिम्मेदारी निभा रहे हों।”
कंगना को नहीं पसंद आ रहा राजनीति?
ऑल इंडिया रेडियो के "आत्मनिर्भर इन रवि" पॉडकास्ट में कंगना रनौत ने अपनी नई राजनीतिक भूमिका की चुनौतियों पर खुलकर बात की। कंगना ने कहा, "अब मुझे इसकी समझ आ रही है। मैं यह नहीं कहूंगी कि मुझे राजनीति में मजा आ रहा है। यह बिल्कुल अलग तरह का काम है, जो सोशल वर्क जैसा है। यह मेरी पृष्ठभूमि का हिस्सा नहीं रहा और मैंने कभी लोगों की सेवा करने के बारे में नहीं सोचा था।”
कंगना का फिल्मी करियर
कंगना रनौत ने 2024 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा। इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को मात दी थी। वहीं एक्ट्रेस के फिल्मी करियर की बात करे तो कंगना रनौत ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 2006 में महेश भट्ट के प्रोडक्शन और अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म 'गैंगस्टर से की थी। इसके बाद उन्होंने 'वो लम्हे' और 'लाइफ इन अ मेट्रो' जैसी फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग किया। 2008 में आई फिल्म 'फैशन' से उन्हें बड़ी पहचान मिली। हाल ही में कंगना फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आईं, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आई थी। कंगना ने इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया था।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।