Bobby Darling sex change operation: बॉलीवुड एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। उन्होंने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बॉबी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। बॉबी डार्लिंग ने कहा कि 10वीं क्लास में उन्हें अंदर से महसूस हुआ कि वह लड़कियों जैसी फील करती हैं। बॉबी डार्लिंग ने अपनी सेक्स चेंज ऑपरेशन जर्नी को लेकर भी बात की है। उन्होंने बताया कि सेक्स चेंज ऑपरेशन के कितने दिन बाद पार्टनर संग संबंध बनाए जा सकते हैं।
बॉबी डार्लिंग ने मीडया को दिए इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की हैं। उन्होंने अपने जन्म से लेकर अब तक की जर्नी के बारे में दुनिया के सामने खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 2015 में शादी से पहले उन्होंने अपना सेक्स चेंज ऑपरेशन कराया था।
बॉबी डार्लिंग ने बताया कि उन्होंने बैंकॉक में अपनी सेक्स चेंज सर्जरी करवाई थी। इस ऑपेशन में मेरे 10 लाख रुपये खर्च हुए थे। जब भी आप सर्जरी करवाने का प्लान करें तो कुछ सावधानियां रखनी होती हैं। जैसे मुझे जनवरी में सर्जरी करवानी हैं, तो उसके छह महीने पहले से मुझे 6 महीने के लिए हार्मोनल टेबलेट्स लेनी होगी। आपको हार्मोन्स को बेलेंस करने के लिए टेबलेट्स लेनी पड़ती हैं दिन में तीन बार।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि, मैं रात को एडमिट हुई थी। ये सर्जरी 4-5 घंटे तक चलती है। आपको लगातार वॉक करते रहना होता है। आप इस वक्त आराम नहीं कर सकते हैं। इसके बाद आप जाकर यूरिन पास करते हो और सर्जरी का प्रॉसेस स्टार्ट हो जाता है।
सर्जरी के बाद डॉक्टर आपको एक आर्टिफिशियल ऑर्गन देते हैं, जिसे इंसर्ट करना होता हैं। इसे आपको अपनी वजाइना में डालना होता है, ताकि उसका शेप और गहराई बनी नेचुरल की तरह बनी रहे। ये प्रक्रिया आपको रोज़ाना कम से कम 6 महीने तक करनी होती है। हर दिन एक घंटा इस के लिए आपको वक्त देना होता है। ये रॉड अलग-अलग साइज में दिए जाते हैं और ये फाइबर के होते हैं।
बॉबी डार्लिंग ने बताया ये डाइलेशन की प्रक्रिया 6 महीने तक रोज़ करने के बाद आप धीरे-धीरे नॉर्मल होना शुरू होते हैं। 6 महीने बाद अपने पार्टनर के साथ इंटीमेट हो सकते हैं। तभी आपको सही प्रोसेस महसूस होगी। तभी आपको सब कुछ नॉर्मल लगना शुरू होता है। मैंने अपनी सर्जरी बैंकॉक में करवाई थी, क्यों कि वहां की ज्यादातर सर्जरी सेफ और सफल रहती हैं।