J-Hope: साउथ कोरिया के-पॉप बैंड बीटीएस दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। भारत में भी बीटीएस के लाखों फैंस हैं, खासतौर पर फीमेल फैंस के बीच इनकी जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है। पिछले काफी समय से फैंस बैंड के सभी सदस्य को एक साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं बीटीएस के सदस्य जे-होप ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। हाल ही में हुए एक उन्होंने बताया की कब बीटीएस की पूरी टीम फिर से एक साथ आएगी।