BTS: साउथ कोरिया के-पॉप बैंड बीटीएस दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। भारत में भी बीटीएस के लाखों फैंस हैं, खासतौर पर यंग जनरेशन में इनकी जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है। बीटीएस ने सभी सदस्यों की अपनी कंपलसरी मिलिट्री सर्विस पूरी कर ली है, जिसके बाद से ही फैंस बैंड के सभी सदस्य को एक साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं बीटीएस बैंड ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है।
कंपलसरी मिलिट्री सर्विस पूरी करने के बाद बीटीएस ने सभी मेंबर ने करीब तीन साल बाद सिंगिंग की दुनिया में फिर से कदम रखा है। बीटीएस ने अपने फैंस को तोहफा देते हुए पहला लाइव एल्बम 'परमिशन टू डांस ऑन स्टेज - लाइव' रिलीज किया है। इस गानें कुल 22 शानदार ट्रैक्स है।
रिलीज हुआ बीटीएस का पहला लाइव एल्बम
बिगहिट म्यूजिक ने आज 18 जुलाई को बीटीएस का नया लाइव एल्बम सोशल मीडिया पर रिलीज किया, जिसमें 22 शानदार ट्रैक्स शामिल हैं। ये गाने उनके मशहूर 'परमिशन टू डांस ऑन स्टेज' टूर के लाइव परफॉर्मेंस से लिए गए हैं। फिलहाल बीटीएस के सदस्य आरएम, जिमिन, जुंगकुक, सुगा और वी लॉस एंजिल्स में अपने कमबैक एल्बम पर काम कर रहे हैं, जो 2026 की शुरुआत में रिलीज होगा। जल्द ही जिन और जे-होप भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ने वाले हैं।
कौन-कौन से गानें है इसमें
बीटीएस के इस लाइव एल्बम में कुल 22 गाने शामिल हैं, जिन्हें उन्होंने अलग-अलग टूर लोकेशनों पर परफॉर्म किया था। इसमें डायनामाइट, बटर और परमिशन टू डांस जैसे उनके सुपरहिट गाने हैं, साथ ही ब्लड स्वेट एंड टियर्स, स्प्रिंग डे और डोप जैसे फैंस के फेवरेट ट्रैक भी शामिल हैं। खास बात यह है कि इस कॉन्सर्ट एल्बम के लिए कई गानों को नए अंदाज में पेश किया गया है। इस एल्बम के जरिए फैंस बीटीएस और ARMY के बीच की खूबसूरत यादों को फिर से महसूस कर सकते हैं।
बीटीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर इस एल्बम की जानकारी साझा करते हुए लिखा गया है, "यह खास एल्बम 2021 में सियोल, लॉस एंजिल्स और लास वेगास में हुए 'बीटीएस परमिशन टू डांस ऑन स्टेज' टूर की जबरदस्त एनर्जी को दिखाता है। दुनियाभर के स्टेडियमों में गूंजे इन 12 यादगार शोज के जरिए यह एल्बम बीटीएस की दुनिया भर के मंच पर शानदार मौजूदगी की एक झलक देता है।" ये लाइव एल्बम बीटीएस के नए गानों की रिलीज से पहले उनके फैंस को एक खास तोहफा देने के लिए लाया गया है।
तीन वर्जन में रिलीज हुआ लाइव एल्बम
यह लाइव एल्बम कॉन्टैक्ट, कनेक्ट और सेट (वीवर्स शॉप गिफ्ट) तीन वर्जन में अवेलेबल है। एल्बम सुनने वालों को ऐसा एक्सपीरिएंस देता है जैसे वे खुद कॉन्सर्ट में मौजूद हों। इसके साथ 141 मिनट का एक डिजिटल कोड भी मिलता है, जिससे 2022 में सियोल में हुए बीटीएस टूर के आखिरी तीन परफॉर्मेंस को एक्सक्लूसिव तौर पर देखा जा सकता है। इसके अलावा, 92 पन्नों की एक फोटोबुक भी दी गई है जिसमें इंटरव्यू और पर्दे के पीछे के पल शामिल हैं।