टीवी के पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने फैमिली गेरेज को और शानदार बना दिया। हाल ही में उन्होंने मर्सिडीज-बेंज E-क्लास खरीदी, जिसकी वीडियो शेयर कर शोएब ने लिखा, "आज खुश तो बहुत हैं हम @ms.dipika #alhamdulillah।" बेटे रूहान के साथ शोरूम जाते हुए का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां फैंस बधाइयों की बौछार कर रहे हैं।
कार की धांसू फीचर्स और कीमत
ई-क्लास (E 200, E 220d या E 350d वेरिएंट) की एक्स-शोरूम कीमत 76 से 90 लाख रुपये तक है। MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम, लक्जरी लाउंज रियर सीट्स और डायमंड-पैटर्न ग्रिल इसकी खासियतें हैं। कपल पहले से मर्सिडीज GLS और BMW X7 जैसे लग्जरी वाहनों के मालिक हैं, जो उनकी कार लविंग इमेज को मजबूत करता है। ऑटो रिक्शा से शोरूम पहुंचने का मजेदार सस्पेंस वीडियो ने फैंस को एंटरटेन किया।
यह नई कार दीपिका के लिवर कैंसर सर्जरी के बाद पहली PET स्कैन के ठीक बाद आई है। व्लॉग में भावुक दीपिका ने दर्द भरी सर्जरी और हॉस्पिटलाइजेशन शेयर किया, शोएब का धन्यवाद किया। शोएब ने कहा, तू स्ट्रॉन्ग गर्ल है।" दीपिका बोलीं, "तेरे बिना नहीं कर पाती, थैंक यू।" शोएब ने बताया कि इंजेक्शन पर रोईं लेकिन शांत रहीं। यह नई कार उनके रिकवरी जश्न का प्रतीक बनी।
2011 में 'ससुराल सिमर का' सेट पर मिले दीपिका-शोएब। दीपिका तब रौनक सैमसन से शादीशुदा थीं, 2015 में डिवोर्स के बाद शोएब से डेटिंग शुरू की। 2018 में निकाह हुआ, 2023 में बेटा रूहान पैदा हुआ। कपल अपनी जर्नी व्लॉग्स से शेयर करते हैं, जो फैंस को इंस्पायर करता है। शोएब के पोस्ट पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। कैंसर बीट करने के बाद दीपिका रिकवर हो रही हैं, शोएब काम और फैमिली दोनों बैलेंस कर रहे।