‘आज खुश तो बहुत हैं हम’, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने खरीदी लग्जरी कार Mercedes-Benz E-Class

Dipika-Shoaib New Car: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने हाल ही में अपनी लग्जरी कार कलेक्शन में Mercedes-Benz E-Class शामिल की है। शोएब ने सोशल मीडिया पर परिवार संग कार शोरूम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा – “आज खुश तो बहुत हैं हम।”

अपडेटेड Dec 19, 2025 पर 10:01 PM
Story continues below Advertisement
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने खरीदी नई कार

टीवी के पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने फैमिली गेरेज को और शानदार बना दिया। हाल ही में उन्होंने मर्सिडीज-बेंज E-क्लास खरीदी, जिसकी वीडियो शेयर कर शोएब ने लिखा, "आज खुश तो बहुत हैं हम @ms.dipika #alhamdulillah।" बेटे रूहान के साथ शोरूम जाते हुए का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां फैंस बधाइयों की बौछार कर रहे हैं।

कार की धांसू फीचर्स और कीमत

ई-क्लास (E 200, E 220d या E 350d वेरिएंट) की एक्स-शोरूम कीमत 76 से 90 लाख रुपये तक है। MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम, लक्जरी लाउंज रियर सीट्स और डायमंड-पैटर्न ग्रिल इसकी खासियतें हैं। कपल पहले से मर्सिडीज GLS और BMW X7 जैसे लग्जरी वाहनों के मालिक हैं, जो उनकी कार लविंग इमेज को मजबूत करता है। ऑटो रिक्शा से शोरूम पहुंचने का मजेदार सस्पेंस वीडियो ने फैंस को एंटरटेन किया।

कैंसर जंग से जीत का जश्न


यह नई कार दीपिका के लिवर कैंसर सर्जरी के बाद पहली PET स्कैन के ठीक बाद आई है। व्लॉग में भावुक दीपिका ने दर्द भरी सर्जरी और हॉस्पिटलाइजेशन शेयर किया, शोएब का धन्यवाद किया। शोएब ने कहा, तू स्ट्रॉन्ग गर्ल है।" दीपिका बोलीं, "तेरे बिना नहीं कर पाती, थैंक यू।" शोएब ने बताया कि इंजेक्शन पर रोईं लेकिन शांत रहीं। यह नई कार उनके रिकवरी जश्न का प्रतीक बनी।

2011 में 'ससुराल सिमर का' सेट पर मिले दीपिका-शोएब। दीपिका तब रौनक सैमसन से शादीशुदा थीं, 2015 में डिवोर्स के बाद शोएब से डेटिंग शुरू की। 2018 में निकाह हुआ, 2023 में बेटा रूहान पैदा हुआ। कपल अपनी जर्नी व्लॉग्स से शेयर करते हैं, जो फैंस को इंस्पायर करता है। शोएब के पोस्ट पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। कैंसर बीट करने के बाद दीपिका रिकवर हो रही हैं, शोएब काम और फैमिली दोनों बैलेंस कर रहे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।