Get App

Deepika Padukone: किंग का ऐलान या फिल्ममेकर्स पर पलटवार...? दीपिका पादुकोण ने शेयर की सेट से फोटो

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण की शेयर की गई फोटो में वे और शाहरुख खान एक-दूसरे का हाथ थामे साथ बैठे हैं। दीपिका ने याद किया कि शाहरुख ने उन्हें "पहला सबक" क्या दिया था।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 20, 2025 पर 11:02 AM
Deepika Padukone: किंग का ऐलान या फिल्ममेकर्स पर पलटवार...? दीपिका पादुकोण ने शेयर की सेट से फोटो
किंग का ऐलान या फिल्ममेकर्स पर पलटवार

Deepika Padukone: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने एक पोस्ट शेयर कर ऐलान किया है कि वह शाहरुख खान की आने वाली फिल्म "किंग" का हिस्सा होने वाली हैं। शनिवार को इंस्टाग्राम पर दीपिका ने शाहरुख खान का हाथ थामे एक तस्वीर पोस्ट की और एक इमोशनल नोट लिखा है। उनका यह पोस्ट "कल्कि 2989 ईस्वी" के सीक्वल से बाहर होने के कुछ ही दिनों बाद आया है।

क्लोज़-अप तस्वीर में दीपिका और शाहरुख हाथ पकड़े साथ बैठे हैं। दीपिका ने याद किया कि शाहरुख ने उन्हें "पहला सबक" क्या दिया था। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "करीब 18 साल पहले 'ओम शांति ओम' की शूटिंग के दौरान उन्होंने मुझे जो पहला सबक सिखाया, वह यह था कि फिल्म बनाने का अनुभव और आप जिन लोगों के साथ इसे बनाते हैं, वे इसकी सफलता से कहीं ज़्यादा मायने रखते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मैं इससे ज़्यादा सहमत नहीं हो सकती और तब से मैंने अपने हर फ़ैसले में इस सीख को लागू किया है। शायद यही वजह है कि हम साथ में अपनी छठी फ़िल्म बना रहे हैं? king...day1...iamsrk...s1danand। इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, उनके पति-अभिनेता रणवीर सिंह ने कमेंट किया, "बेस्टेस्ट बेस्टीज़।" दीपिका और शाहरुख़ ने ओम शांति ओम, हैप्पी न्यू ईयर, चेन्नई एक्सप्रेस, जवान और पठान में साथ काम किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें