Deepika Padukone को एक इंटरनेशनल फैशन ब्रांड की जूरी में शामिल करने की घोषणा हुई है। उन्हें 2025 के एलवीएमएच प्राइज फॉर यंग फैशन डिजाइनर्स (LVMH Prize for Young Fashion Designers) की स्पेशल जूरी में शामिल किया गया है। दुनिया के सबसे बड़े फैशन ब्रांड लुई वितॉन से जुड़े इस प्राइज को फैशन वल्ड का ऑस्कर माना जाता है। इसमें शामिल होना डिजाइनर और कलाकार दोनों के लिए बहुत गर्व की बात है। दीपिका इस प्राइज की जूरी में शामिल होने वाली पहली भारतीय हैं।