Get App

सेबी ने इनवेस्टर्स को नए तरह के फ्रॉड से किया सतर्क, सेबी के नाम पर इनवेस्टर्स को भेजे जा रहे लेटर्स

सेबी ने कहा है कि उसे पता चला है कि फ्रॉड करने वाले सेबी के अधिकारियों के नाम, उनके ऑफिस और ईमेल का इस्तेमाल निवेशकों को फ्रॉड के जाल में फंसाने के लिए कर रहे हैं। वे फर्जी लेटर हेड, लोगो और सील का इस्तेमाल कर इनवेस्टर्स को लेटर भेज रहे हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 9:01 PM
सेबी ने इनवेस्टर्स को नए तरह के फ्रॉड से किया सतर्क, सेबी के नाम पर इनवेस्टर्स को भेजे जा रहे लेटर्स
इनवेस्टर्स को सेबी के अधिकारियों की तरफ से आने वाले किसी तरह के मैसेज को लेकर उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है।

सेबी ने इनवेस्टर्स को एक नए तरह के फ्रॉड को लेकर आगाह किया है। उसने इनवेस्टर्स से कहा है कि सेबी के अधिकारियों की तरफ से आने वाले किसी तरह के मैसेज को लेकर उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है। फ्रॉड करने वाले सेबी के अधिकारी बनकर ऐसे मैसेज भेज भेज रहे हैं। इसमें इनवेस्टर्स को पेमेंट करने को कहा जा रहा है।

सेबी के फर्जी लेटरहेड का हो रहा इस्तेमाल

SEBI ने कहा है कि उसे पता चला है कि फ्रॉड करने वाले सेबी के अधिकारियों के नाम, उनके ऑफिस और ईमेल का इस्तेमाल निवेशकों को फ्रॉड के जाल में फंसाने के लिए कर रहे हैं। वे फर्जी लेटर हेड, लोगो और सील का इस्तेमाल कर इनवेस्टर्स को लेटर भेज रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी नोटिस भेजकर कंप्लायंस सर्विसेज और पेनाल्टी का पेमेंट करने को कहा जा रहा है। नोटिस में कहा जा रहा है कि पेमेंट नहीं करने पर रेगुलेटर एक्शन लेगा।

सेबी के अधिकारियों के फर्जी दस्तखत भी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें