Get App

GST राहत + शरणार्थियों को छूट- क्या PM मोदी का मास्टरस्ट्रोक BJP को जिता देगा बिहार?

Bihar Election 2025: GST में बदलाव के साथ अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए उन अल्पसंख्यकों को राहत दी गई है, जो 31 दिसंबर 2024 से पहले बिना वैध कागजात भारत आए थे। अब उन्हें Immigration और Foreigners Act, 2025 के तहत मुकदमे से छूट मिलेगी। इस फैसले से बीजेपी का "हिंदू सुरक्षा" वाला सीमाई नैरेटिव और मजबूत हुआ है

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 8:35 PM
GST राहत + शरणार्थियों को छूट- क्या PM मोदी का मास्टरस्ट्रोक BJP को जिता देगा बिहार?
Bihar Election 2025: क्या PM मोदी का मास्टरस्ट्रोक BJP को जिता देगा बिहार?

देश में हाल ही में दो बड़े ऐलान हुए हैं- एक पड़ोसी देशों से आए सताए गए प्रवासियों से जुड़ा और दूसरा GST में बदलाव से जुड़ा। ये दोनों ऐलान सिर्फ दो दिन के भीतर हुए हैं और आने वाले समय में इनका बड़ा राजनीतिक असर हो सकता है, खासकर बिहार, असम और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में, जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मोदी सरकार ने GST रेट को घटाकर सिर्फ दो स्लैब- 5% और 18% करने का बड़ा फैसला लिया है। इसका सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा और इसका असर बिहार जैसे राज्यों में खास तौर पर दिख सकता है।

अब घर-घर में इस्तेमाल होने वाले सामान जैसे शैम्पू, टूथपेस्ट, खाने-पीने की चीजें, मक्खन, घी, पनीर और खेती में इस्तेमाल होने वाले ट्रैक्टर, ड्रिप सिंचाई सिस्टम और स्प्रिंकलर जैसी मशीनें सस्ती होंगी। इससे मिडिल क्लास, महिलाएं और किसान, जो समाज की रीढ़ हैं, सबसे ज्यादा लाभ पाएंगे।

इसके अलावा, हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर GST खत्म कर दिया गया है। साथ ही 33 जीवनरक्षक दवाइयों पर भी टैक्स नहीं लगेगा। यह दिखाता है कि सरकार की प्राथमिकता जनता का स्वास्थ्य है, जो आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत है।

साथ ही, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए उन अल्पसंख्यकों को राहत दी गई है, जो 31 दिसंबर 2024 से पहले बिना वैध कागजात भारत आए थे। अब उन्हें Immigration और Foreigners Act, 2025 के तहत मुकदमे से छूट मिलेगी। इस फैसले से बीजेपी का "हिंदू सुरक्षा" वाला सीमाई नैरेटिव और मजबूत हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें