Dharmendra Health Update: अभिनेता धर्मेंद्र अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, परिवार ने घर पर ही इलाज कराने का लिया फैसला

Dharmendra Discharged: धर्मेंद्र की खराब सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें उड़ रही थीं, जिन पर अब विराम लग गया है। सोमवार शाम को उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लोगों से शांत रहने और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने की अपील की थी

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 9:11 AM
Story continues below Advertisement
ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ. प्रतीत समदानी ने बताया, 'धर्मेंद्र जी को सुबह करीब 7:30 बजे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया

Veteran Actor Dharmendra: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र को बुधवार यानी आज सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉक्टरों ने इस बात की पुष्टि की है। पिछले कई हफ्तों से स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती हो रहे धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर पिछले कुछ दिनों से कई तरह की अटकलों का बाजार गर्म था। ये तक खबरें चल गईं कि, धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया। हालांकि उनके परिवार के अपडेट देने के बाद इन बातों पर विराम लगा। अभिनेता के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर आगे का उपचार घर पर ही कराने का फैसला किया है।

सुबह 7:30 बजे हुए डिस्चार्ज, अब घर पर होगा इलाज

पीटीआई न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए, ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ. प्रतीत समदानी ने बताया, 'धर्मेंद्र जी को सुबह करीब 7:30 बजे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। परिवार ने उन्हें घर पर ही इलाज देने का फैसला किया है, इसलिए उनका उपचार घर पर ही किया जाएगा।' लंबे समय तक अस्पताल में रहने के बाद, परिवार ने यह फैसला लिया कि अभिनेता के लिए घर का माहौल और पारिवारिक देखभाल ज्यादा उचित रहेगी। डिस्चार्ज की यह खबर उनकी बेटी ईशा देओल द्वारा मंगलवार को दिए गए स्पष्टीकरण के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अभिनेता 'स्थिर हैं और ठीक हो रहे हैं।'


अटकलों पर लगा विराम, पत्नी हेमा मालिनी ने की थी अपील

धर्मेंद्र की खराब सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें उड़ रही थीं, जिन पर अब विराम लग गया है। सोमवार शाम को उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लोगों से शांत रहने और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था, 'मैं धर्म जी के लिए चिंता व्यक्त करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करती हूं, जो निगरानी के लिए अस्पताल में हैं। उन पर लगातार नजर रखी जा रही है, और हम सब उनके साथ हैं। मैं आप सभी से उनके कल्याण और शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करती हूं।'

इससे पहले उनके बेटे और अभिनेता-सांसद सनी देओल के प्रतिनिधि ने उन अटकलों का खंडन किया था, जिनमें कहा जा रहा था कि 'शोले' स्टार को वेंटिलेटर पर रखा गया है। उन्होंने कहा था कि धर्मेंद्र स्थिर हैं और निगरानी में हैं, तथा किसी भी झूठी अफवाह पर ध्यान न दें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।