Dharmendra: जब धर्मेंद्र ने ओलंपिक पदक जीतने की बात बताकर लोगों के उड़ा दिए थे होश, 'मैं कबड्डी से लेकर एथलेटिक्स का शानदार खिलाड़ी था'

Dharmendra: अभिनेता और शोले स्टार धर्मेंद्र के निधन से पूरा देश गमगीन हैं। 89 वर्ष की आयु में एक्टर का बीती 24 नवंबर को निधन हो गया। कम लोग जानते हैं कि धर्मेंद्र सिर्फ एक्टिंग ही शानदार नहीं करते थे, बल्कि खेलकूद में भी आगे थे।

अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 10:45 AM
Story continues below Advertisement
मैं कबड्डी से लेकर एथलेटिक्स में मेडल जीत सकता था...

Dharmendra: हिंदी सिनेमा के सबसे हैंडसम स्टार धर्मेंद्र के निधन से पूरा देश अभी भी सदमे में है। शोले एक्टर का सोमवार को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। हमेशा सबको हंसाने वाले धरम पाजी इस बार सबको रुला गए। अपने पीछे वह एक बड़ी विरासत छोड़ गए हैं।

फिटनेस कल्चर के इंडस्ट्री में आम होने से बहुत पहले, धर्मेंद्र खेलकूद में भी खूब आगे थे, लोग उन्हें एक अच्छे एथलीट के रूप में भी जानते थे। उनका नेचुरल अंदाज, खेल खेलने और एक्टिव रहने का तरीका उनके शुरुआती सालों से बनता चला आया था। वह अपने जवानी के दिनों में खेल कूद में काफी एक्टिव रहते थे।

बहुत कम लोग जानते हैं कि किस्मत ने उन्हें फिल्मों में ला दिया, लेकिन इससे पहले उनके सपने खेल जगत से जुड़े थे। अपनी जवानी के दिनों के बारे में बताते हुए, उन्होंने 2011 में द इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि "मैं कबड्डी खेलता था और एथलेटिक्स भी था। मैं ओलंपिक पदक जीत सकता था, लेकिन किस्मत मुझे अभिनेता बनाना चाहती थी और मैं खुश हूं।"


अपने निधन से पहले स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे। 12 नवंबर को, सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ पल के लिए उम्मीद की किरण जगी थी कि उनकी हालत स्थिर हो गई, और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। वे अपने जुहू स्थित घर लौट आए थे। लेकिन कुछ ही दिनों बाद, 24 नवंबर को, उनका निधन हो गया, जिससे पूरा देश शोक में डूब गया।

धर्मेंद्र के परिवार ने 27 नवंबर को प्रेयर मीट का ऐलान किया है, जिससे फैंस, साथ काम करने वाले लोग और सभी चाहने वालों को एक साथ आने और उन्हें सेलिब्रेट करने का मौका मिलेगा। धर्मेंद्र ने अपने करियर में ‘शोले’, ‘फूल और पत्थर’, ‘चुपके-चुपके’ जैसी क्लासिक फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता। उनकी आखिरी फिल्म ‘Ikkis’ उनके लंबे सफर का ग्रांड फिनाले है। फैंस के लिए यह पल बेहद भावुक है क्योंकि वे अपने पसंदीदा स्टार को आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखने जा रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।