Deepika Padukone: धुरंधर के बाद दीपिका पादुकोण पर ध्रुव राठी ने शेयर किया वीडियो, बोले- उन्होंने अपने चेहरे को गोरा कराने के...

Deepika Padukone: ध्रुव राठी ने गुरुवार को यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके बाद यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दीपिका पादुकोण के फैंस राठी को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं।

अपडेटेड Dec 26, 2025 पर 12:09 PM
Story continues below Advertisement
धुरंधर के बाद दीपिका पादुकोण पर ध्रुव राठी ने शेयर किया वीडियो,

Deepika Padukone: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की आलोचना करने के बाद ध्रुव राठी ने अपने नए वीडियो में उनकी पत्नी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का जिक्र करते हुए दावा किया है कि उन्होंने स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट करवाया है। सोशल मीडिया यूजर्स दीपिका के बचाव में उतर आए हैं और कह रहे हैं कि उन्हें दीपिका को निशाना बनाना बंद करना चाहिए।

ध्रुव राठी ने अपने नए वीडियो, जिसका टाइटल है "बॉलीवुड एक्ट्रेस की नकली सुंदरता", में बिपाशा बसु, दीपिका पादुकोण, शिल्पा शेट्टी, काजोल और प्रियंका चोपड़ा सहित कई अभिनेत्रियों के नाम लिए हैं और दावा किया है कि इन सभी ने स्किन फेयर ट्रीटमेंट करवाया है।

ध्रुव वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि एक बड़ी लंबी सूची है यहां पर अभिनेत्रियों के करियर के शुरू होने में रंग थोड़ा डार्क दिखता था लेकिन आजकल काफी लाइट दिखाई देता है... जब इनसे पूछा जाता है के ऐसा कैसे होगा ये बोलती है के पहले ये धूप में ज्यादा रहती थी अब नहीं रहती इसलिए धीरे धीरे इनका रंग साफ हुआ है... वैसे, इनमें से कुछ एक्ट्रेसेस स्किन व्हाइटनिंग क्रीम का विज्ञापन करती हैं... गोरी त्वचा का राज़ ना तो कोई क्रीम है ना कोई धूप से बचना, रियलिटी है ग्लूटाथियोन इंजेक्शन जो स्किन लाइटनिंग का पॉपुलर तरीका है।


ध्रुव ने गुरुवार को यह वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया, जिसके बाद यह रेडिट पर वायरल हो गया, जहां दीपिका के प्रशंसकों ने उनका बचाव किया। एक फैन ने लिखा, “लाइटिंग का भी इसमें योगदान है और फाइनल कट में एडिटिंग भी होती है। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कोई कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट करवाया है।” वहीं दूसरे ने लिखा, “सबसे पहले तो मुझे लगता है कि बाईं ओर वाली दीपिका ब्रॉन्ज़र और टैनिंग का इस्तेमाल करती थीं। उनकी बचपन की तस्वीरें देखिए, तब वो इतनी सांवली नहीं थीं।

एक ने लिखा, "खैर, वो धुरंधर के खिलाफ थे, तो ज़ाहिर है उन्होंने सबसे सही निशाना चुना।" वहीं दूसरे ने लिखा, "दोषारोपण??? यार, ये उसकी ज़िंदगी है, वो जो चाहे कर सकती है। अच्छी फिल्म की आलोचना से लेकर अच्छी अभिनेत्री की आलोचना तक। ये कितनी घटिया बात है?” एक यूजर ने सवाल उठाया। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “ये उसकी मर्जी है। अगर वो अपना रंग गोरा करना चाहती है, तो उसे पूरा हक है।

अपने पिछले वीडियो में ध्रुव ने आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' पर झूठ और गलत बातें फैलाने का आरोप लगाया था। ध्रुव ने 'धुरंधर का सच' शीर्षक वाले वीडियो में कहा, "अच्छी तरह से बनाया गया प्रचार ज़्यादा खतरनाक होता है। 'द ताज स्टोरी' और 'द बंगाल फिल्म्स' जैसी फिल्में खतरनाक नहीं थीं, क्योंकि वो बकवास फिल्में थीं। लेकिन 'धुरंधर' एक मनोरंजक फिल्म है।" इस वीडियो पर रणवीर के प्रशंसकों की ओर से काफी आलोचना हुई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।