Dhurandhar BO Day 26 Worldwide: अब भी छप्परफाड़ कमाई कर रही ‘धुरंधर’, 26वें दिन इस रिकॉर्ड के बेहद करीब

Dhurandhar BO Day 26 Worldwide: रणवीर सिंह की स्पाई एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। चौथे सोमवार को फिल्म ने भारत में 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर नया रिकॉर्ड बना दिया। वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी 1100 करोड़ के बेहद करीब है, जिससे यह फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है

अपडेटेड Dec 31, 2025 पर 8:12 AM
Story continues below Advertisement
Dhurandhar BO Day 26 Worldwide: पहले हफ्ते में फिल्म ने 207.25 करोड़ कमाए। दूसरे हफ्ते में कलेक्शन 253.25 करोड़ रहा

रणवीर सिंह की स्पाई एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार के नए मायने गढ़ रही है। रिलीज के साथ ही दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स पाने वाली इस फिल्म ने चौथे सोमवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर सनसनी मचा दी। यह उपलब्धि अब तक किसी भी हिंदी फिल्म के नाम नहीं रही है। दमदार एक्शन, तेज़ कहानी और रणवीर सिंह की पावरफुल मौजूदगी ने फिल्म को लगातार सुर्खियों में बनाए रखा है। देश में ही नहीं, बल्कि विदेशी बाजारों में भी ‘धुरंधर’ की गूंज सुनाई दे रही है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन तेजी से 1100 करोड़ के करीब पहुंच चुका है, जिससे फिल्म मेकर्स और ट्रेड एक्सपर्ट्स दोनों हैरान हैं। हर गुजरते दिन के साथ ‘धुरंधर’ नए रिकॉर्ड की ओर कदम बढ़ा रही है और यह साफ हो चुका है कि यह फिल्म साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स में शुमार होने वाली है।

विदेशों में भी धुरंधरका दमदार जलवा


फिल्म का ओवरसीज कारोबार भी जबरदस्त रहा है। ‘धुरंधर’ ने विदेशी बाजारों से 240.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही 26 दिनों में फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 1095.5 करोड़ रुपये पहुंच गया है। प्रोडक्शन हाउस के मुताबिक भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन 741.90 करोड़ रुपये रहा है।

1100 करोड़ क्लब में एंट्री के करीब

सोमवार को ही ‘धुरंधर’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1100 करोड़ के पार पहुंच चुका है। अब फिल्म की नजर शाहरुख खान की ‘जवान’ के 1160 करोड़ के लाइफटाइम रिकॉर्ड पर टिकी है। अगर यह लक्ष्य हासिल होता है, तो ‘धुरंधर’ बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी हिट बन सकती है।

इन बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे

‘धुरंधर’ पहले ही 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है और ‘कल्कि 2898 ईस्वी’ (1040 करोड़) और ‘पठान’ (1055 करोड़) जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है। 2025 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों में भी यह तेजी से टॉप-5 की ओर बढ़ रही है।

26वें दिन भी बरकरार कमाई की रफ्तार

चौथे हफ्ते में भी फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ है। कहानी, एक्शन और स्टार कास्ट की दमदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को सिनेमाघरों से जोड़े रखा है। यही वजह है कि ‘धुरंधर’ अब भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी 1000 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ती दिख रही है।

अब तक की कमाई का पूरा लेखा-जोखा

पहले हफ्ते में फिल्म ने 207.25 करोड़ कमाए। दूसरे हफ्ते में कलेक्शन 253.25 करोड़ रहा, जबकि तीसरे हफ्ते में 172 करोड़ की कमाई हुई। 22वें दिन 15 करोड़, 23वें दिन 20.5 करोड़, 24वें दिन 22.5 करोड़ और 25वें दिन 10.5 करोड़ का कारोबार हुआ।

26वें दिन भी डबल डिजिट कमाई

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘धुरंधर’ ने 26वें दिन यानी चौथे मंगलवार को 11.25 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ ही भारत में 26 दिनों की कुल कमाई 712.25 करोड़ रुपये हो गई है।

हिंदी सिनेमा के नाम एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड

‘धुरंधर’ लगातार 26 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में कमाई कर रही है। ऐसा करने वाली यह इकलौती भारतीय फिल्म बन गई है। पुष्पा 2, पठान और स्त्री 2 जैसी बड़ी फिल्मों भी यह रिकॉर्ड नहीं बना पाईं, जिससे ‘धुरंधर’ ने हिंदी सिनेमा में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।

राज निदिमोरू के साथ पुर्तगाल में हनीमून मना रहीं सामंथा प्रभु, एक्ट्रेस ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।