Dhurandhar: धुरंधर ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड्स! एनिमल को पीछे छोड़ टॉप-10 में ली धमाकेदार एंट्री

Dhurandhar New Record: रणवीर सिंह की फिल्म ने रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान रच दिया है। शानदार कमाई के दम पर यह फिल्म अब भारत की ऑल-टाइम टॉप-10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शामिल हो चुकी है, जिससे इसकी सफलता और चर्चा दोनों तेज हो गई हैं

अपडेटेड Dec 22, 2025 पर 8:42 AM
Story continues below Advertisement
Dhurandhar New Record: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी ये है कि ‘धुरंधर’ का सीक्वल अगले साल मार्च में रिलीज किया जाएगा

आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गई है। रिलीज के बाद से ही विवादों और तारीफों के बीच चल रही यह फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच चुकी है। धुरंधर’ ने भारत की ऑल-टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की टॉप-10 लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है और 10वां स्थान हासिल किया है। तीसरे रविवार को फिल्म की कमाई 555.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जिसने सभी को चौंका दिया। वहीं एनिमल’ का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका लाइफटाइम कलेक्शन 553 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है। धुरंधर’ का दमदार एक्शन, गहरी इमोशंस और चर्चा में रहने वाला कंटेंट दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रहा।

यही वजह है कि रिलीज के हफ्तों बाद भी फिल्म की रफ्तार थमी नहीं है। ‘एनिमल’ की ये कामयाबी साफ दिखाती है कि मजबूत कहानी और अलग अंदाज दर्शकों पर कितना गहरा असर छोड़ सकते हैं।

भारत की ऑल-टाइम टॉप 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में


भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट कुछ इस तरह है—

पुष्पा: द रूल पार्ट 2 – 1234.1 करोड़

बाहुबली 2 – 1030 करोड़

केजीएफ चैप्टर 2 – 859.7 करोड़

आरआरआर – 782.2 करोड़

कल्कि 2898 एडी – 646.31 करोड़

जवान – 640.25 करोड़

कंतारा चैप्टर 1 – 633.42 करोड़

छावा – 601.54 करोड़

स्त्री 2 – 597.99 करोड़

धुरंधर – 555.7 करोड़

इस साल की फिल्मों का दबदबा

खास बात ये है कि इस सूची में कंतारा चैप्टर 1, छावा और धुरंधर जैसी तीन फिल्में इसी साल रिलीज हुईं और सीधे टॉप-10 में जगह बनाने में सफल रहीं। ये दर्शाता है कि 2025 भारतीय सिनेमा के लिए कितना दमदार साल रहा।

‘धुरंधर’ पर संदीप रेड्डी वांगा की खुलकर तारीफ

संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म ‘धुरंधर’ की जमकर सराहना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि धुरंधर उस इंसान जैसी फिल्म है जो ज्यादा बोलता नहीं, लेकिन पूरी तरह डेडिकेटेड होता है। टाइटल से लेकर कंटेंट तक फिल्म में ताकत झलकती है। वांगा के मुताबिक, फिल्म का म्यूजिक, परफॉर्मेंस, स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन हर स्तर पर बेहतरीन हैं। उन्होंने अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह के अभिनय को भी लाजवाब बताया।

धुरंधरका बॉक्स ऑफिस तूफान

फिल्म ‘धुरंधर’ का ये पहला पार्ट है, जिसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। 5 दिसंबर को रिलीज हुई ये फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। मजबूत वर्ड ऑफ माउथ ने फिल्म की रफ्तार को और तेज कर दिया है।

सीक्वल का इंतजार

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी ये है कि ‘धुरंधर’ का सीक्वल अगले साल मार्च में रिलीज किया जाएगा। मौजूदा सफलता को देखते हुए, दर्शकों की उम्मीदें अब और भी बढ़ चुकी हैं।

डिलीवरी से पहले भावुक हुईं भारती सिंह, कॉमेडियन ने डिलीवरी से पहले का एक्सपीरियंस शेयर किया

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।