आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गई है। रिलीज के बाद से ही विवादों और तारीफों के बीच चल रही यह फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच चुकी है। धुरंधर’ ने भारत की ऑल-टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की टॉप-10 लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है और 10वां स्थान हासिल किया है। तीसरे रविवार को फिल्म की कमाई 555.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जिसने सभी को चौंका दिया। वहीं एनिमल’ का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका लाइफटाइम कलेक्शन 553 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है। धुरंधर’ का दमदार एक्शन, गहरी इमोशंस और चर्चा में रहने वाला कंटेंट दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रहा।
यही वजह है कि रिलीज के हफ्तों बाद भी फिल्म की रफ्तार थमी नहीं है। ‘एनिमल’ की ये कामयाबी साफ दिखाती है कि मजबूत कहानी और अलग अंदाज दर्शकों पर कितना गहरा असर छोड़ सकते हैं।
भारत की ऑल-टाइम टॉप 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में
भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट कुछ इस तरह है—
पुष्पा: द रूल पार्ट 2 – 1234.1 करोड़
केजीएफ चैप्टर 2 – 859.7 करोड़
कल्कि 2898 एडी – 646.31 करोड़
कंतारा चैप्टर 1 – 633.42 करोड़
इस साल की फिल्मों का दबदबा
खास बात ये है कि इस सूची में कंतारा चैप्टर 1, छावा और धुरंधर जैसी तीन फिल्में इसी साल रिलीज हुईं और सीधे टॉप-10 में जगह बनाने में सफल रहीं। ये दर्शाता है कि 2025 भारतीय सिनेमा के लिए कितना दमदार साल रहा।
‘धुरंधर’ पर संदीप रेड्डी वांगा की खुलकर तारीफ
संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म ‘धुरंधर’ की जमकर सराहना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि धुरंधर उस इंसान जैसी फिल्म है जो ज्यादा बोलता नहीं, लेकिन पूरी तरह डेडिकेटेड होता है। टाइटल से लेकर कंटेंट तक फिल्म में ताकत झलकती है। वांगा के मुताबिक, फिल्म का म्यूजिक, परफॉर्मेंस, स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन हर स्तर पर बेहतरीन हैं। उन्होंने अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह के अभिनय को भी लाजवाब बताया।
‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस तूफान
फिल्म ‘धुरंधर’ का ये पहला पार्ट है, जिसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। 5 दिसंबर को रिलीज हुई ये फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। मजबूत वर्ड ऑफ माउथ ने फिल्म की रफ्तार को और तेज कर दिया है।
फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी ये है कि ‘धुरंधर’ का सीक्वल अगले साल मार्च में रिलीज किया जाएगा। मौजूदा सफलता को देखते हुए, दर्शकों की उम्मीदें अब और भी बढ़ चुकी हैं।