Dhurandhar में रणवीर का 'धुरंधर' लुक आया सामने, पोस्टर शेयर कर खुद को बताया 'The Wrath Of God'

Dhurandhar: रणवीर सिंह ने खुद का फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने आप को 'The Wrath of God' बताया है। 'Wrath of God' का मतलब 'ईश्वर का क्रोध'। यह पोस्टर फिल्म के ट्रेलर रिलीज से सिर्फ कुछ घंटे पहले आया है, जिससे फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं

अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 12:56 PM
Story continues below Advertisement
Dhurandhar में रणवीर का 'धुरंधर' लुक आया सामने, पोस्टर शेयर कर खुद को बताया 'The Wrath Of God'

आदित्य धर की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ पर्दे पर आने से पहले ही खूब चर्चा बटोर रही है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े सितारे हैं। मेकर्स ने कई दिलचस्प किरदारों के पोस्टर रिलीज करके फैंस का एक्साइटमेंट लगातार बढ़ाया है। हाल ही में अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया, जिसने फैंस को काफी रोमांचित किया। और अब रणवीर सिंह ने खुद का फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने आप को 'The Wrath of God' बताया है। 'Wrath of God' का मतलब 'ईश्वर का क्रोध'। यह पोस्टर फिल्म के ट्रेलर रिलीज से सिर्फ कुछ घंटे पहले आया है, जिससे फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

मंगलवार को रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘धुरंधर’ फिल्म का अपने किरदार का पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर में वे कुर्ता-पायजामा पहने, हाथ में राइफल लिए दौड़ते हुए दिख रहे हैं। रणवीर के लंबे बाल बंधे हुए हैं, भारी दाढ़ी है और फेस बढ़ा ही सीरियस दिखाई दे रहा है। पोस्टर के साथ कैप्शन में रणवीर ने लिखा, “मैं हूं... The Wrath of God। #Dhurandhar आज दोपहर 12:12 बजे। सिनेमाघरों में 5 दिसंबर से।”


अनिल कपूर ने इस पोस्टर पर कमेंट करते हुए रणवीर को ट्रेलर लॉन्च से पहले शुभकामनाएं दीं और लिखा, “All the best Always, Ranveer।”

इस पोस्टर को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट अब एक अलग ही लेवल पर है। एक फैन ने कमेंट किया, "इसी का तो इंतजार था।" बड़ी संख्या में फैंस ने ट्रेलर लॉन्च को लेकर अपनी खुशी जाहिर की।

इससे पहले सोमवार को ही रणवीर ने अक्षय खन्ना का भी ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक शेयर किया था। अक्षय खन्ना का लुक काफी हाइपर और धमाकेदार था, जिसमें वे ब्लू शर्ट पहने हुए थे और उनके चेहरे पर खून के छींटे नजर आ रहे थे। रणवीर ने अक्षय के लिए लिखा ‘Apex Predator’ यानी 'टॉप का शिकारी', जो फिल्म में उनके किरदार को और भी धमाकेदार बनाता है।

धुरंधर फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर. माधवन के साथ और भी कई कलाकार दिखेंगे। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। हालांकि, कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि रणवीर सिंह फिल्म में एक अंडर कवर एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म पाकिस्तान के भीतर भारत के स्पेशल एजेंटों की जांबाजी दिखाएगी। फिल्म के राइटर और डायरेक्टर आदित्य धर हैं। यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Dhurandhar: दो पार्ट में रिलीज होगी रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर? आई बड़ी खबर

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।