बस इतने दिन में बनकर तैयार हुआ Dhurandhar का ल्यारी, जानें आदित्य धर ने दुनिया के किस कोने में खड़ा किया था एक और ल्यारी

Dhurandhar में दिखाया गया पाकिस्तान का शहर ल्यारी को फिल्म की टीम ने बस 20 दिनों में बनाकर खड़ा कर दिया था। इसे बनाने में तकरीबन 500 लोग लगे थे और सबसे खास बात ये है कि इसे भारत से बाहर किसी और देश में बनाकर शूट किया गया था। आइए जानें

अपडेटेड Dec 18, 2025 पर 12:11 AM
Story continues below Advertisement
फिल्म की शूटिंग जुलाई 2024 में थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुरू हुई थी।

Dhurandhar रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की इस फिल्म में एक्टर्स के नामों के साथ एक और नाम काफी पॉपुलर हो रहा है। ये किसी शख्स या इमारत का नाम नहीं है। ये नाम है, पाकिस्तान के एक शहर का जिसके इर्दगिर्द ये पूरी फिल्म घूमती है। पाकिस्तान का ये बदनाम शहर है ल्यारी, जहां के रहमान डकैत का किरदार निभाकर अक्षय खन्ना आजकल वाहवाही लूट रहे हैं। इस फिल्म में पाकिस्तान के ल्यारी शहर को काफी बारीकी से दिखाया गया है। लेकिन, हैरानी की बात ये है कि मेकर्स की टीम पाकिस्तान तो गई नहीं, तो ल्यारी में शूटिंग कैसे हुई ?

इस सवाल का जवाब बहुत मुश्किल भी नहीं है। फिल्म में दिखाया गया ये शहर निश्चित रूप से पाकिस्तान का ल्यारी है, लेकिन इसे पाकिस्तान के बाहर तैयार किया गया है। फिल्म की शूटिंग जुलाई 2024 में थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुरू हुई थी। आदित्य धर ने यहां की ऊंची इमारतें और भीड़भाड़ वाले सीन्स को शूट किया। उन्होंने पाकिस्तान को दिखाने के लिए बैंकॉक में ही सेट बनाए।

बैंकॉक में बनाया 6 एकड़ में बना ल्यारी

आदित्य ने पाकिस्तान के ल्यारी को बैंकॉक में 6 एकड़ में खड़ा किया था। उन्होंने बैंकॉक में ल्यारी का भव्य सेट मात्र 20 दिनों में तैयार करवाया था। इस सेट को बनाने के लिए रोज 500 वर्कर्स काम करते थे। धुरंधर के सेट का डिजाइन प्रोडक्शन डिजाइन सैनी एस जौहर ने किया। हॉलीवुड रिपोर्ट इंडिया को दिए इंटरव्यू में प्रोडक्शन डिजाइन ने बताया कि देश-विदेश की कई जगहों को देखने के बाद ल्यारी के लिए बैंकॉक को चुना गया। हमने ल्यारी की तंग गलियां, ऊंची इमारत का हूबहू रीक्रिएशन तैयार किया।

अमृतसर से मुंबई तक फैली शूटिंग

धुरंधर फिल्म के कुछ सीन्स की शूटिंग अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास भी की गई। मेकर्स नवंबर 2024 में शूटिंग के लिए अमृतसर पहुंचे। यहां फिल्म के इमोशनल सीन्स से कनेक्ट करते हुए शूटिंग की गई। इसके बाद फरवरी 2025 में फिल्म का बड़ा हिस्सा मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियोज में शूट हुआ।


लद्दाख से डोंबिवली-मानकोली ब्रिज तक

अगस्त 2025 में टीम ने लद्दाख में लेह के पास पत्थर साहिब इलाके में कुछ जोरदार एक्शन सीन्स शूट किए थे। इसके बाद मई 2025 में डोंबिवली-मानकोली ब्रिज पर भी बड़े एक्शन-फाइट सीन शूट किए। इसके अलावा पंजाब के खेड़ा गांव में भी सीमा पार करने वाले दृश्यों की शूटिंग हुई।

Virat Kohli And Anushka Sharma मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी इस हरकत की वजह से ट्रोल हो रहे विरुष्का, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।