Dhurandhar रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की इस फिल्म में एक्टर्स के नामों के साथ एक और नाम काफी पॉपुलर हो रहा है। ये किसी शख्स या इमारत का नाम नहीं है। ये नाम है, पाकिस्तान के एक शहर का जिसके इर्दगिर्द ये पूरी फिल्म घूमती है। पाकिस्तान का ये बदनाम शहर है ल्यारी, जहां के रहमान डकैत का किरदार निभाकर अक्षय खन्ना आजकल वाहवाही लूट रहे हैं। इस फिल्म में पाकिस्तान के ल्यारी शहर को काफी बारीकी से दिखाया गया है। लेकिन, हैरानी की बात ये है कि मेकर्स की टीम पाकिस्तान तो गई नहीं, तो ल्यारी में शूटिंग कैसे हुई ?
इस सवाल का जवाब बहुत मुश्किल भी नहीं है। फिल्म में दिखाया गया ये शहर निश्चित रूप से पाकिस्तान का ल्यारी है, लेकिन इसे पाकिस्तान के बाहर तैयार किया गया है। फिल्म की शूटिंग जुलाई 2024 में थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुरू हुई थी। आदित्य धर ने यहां की ऊंची इमारतें और भीड़भाड़ वाले सीन्स को शूट किया। उन्होंने पाकिस्तान को दिखाने के लिए बैंकॉक में ही सेट बनाए।
बैंकॉक में बनाया 6 एकड़ में बना ल्यारी
आदित्य ने पाकिस्तान के ल्यारी को बैंकॉक में 6 एकड़ में खड़ा किया था। उन्होंने बैंकॉक में ल्यारी का भव्य सेट मात्र 20 दिनों में तैयार करवाया था। इस सेट को बनाने के लिए रोज 500 वर्कर्स काम करते थे। धुरंधर के सेट का डिजाइन प्रोडक्शन डिजाइन सैनी एस जौहर ने किया। हॉलीवुड रिपोर्ट इंडिया को दिए इंटरव्यू में प्रोडक्शन डिजाइन ने बताया कि देश-विदेश की कई जगहों को देखने के बाद ल्यारी के लिए बैंकॉक को चुना गया। हमने ल्यारी की तंग गलियां, ऊंची इमारत का हूबहू रीक्रिएशन तैयार किया।
अमृतसर से मुंबई तक फैली शूटिंग
लद्दाख से डोंबिवली-मानकोली ब्रिज तक
अगस्त 2025 में टीम ने लद्दाख में लेह के पास पत्थर साहिब इलाके में कुछ जोरदार एक्शन सीन्स शूट किए थे। इसके बाद मई 2025 में डोंबिवली-मानकोली ब्रिज पर भी बड़े एक्शन-फाइट सीन शूट किए। इसके अलावा पंजाब के खेड़ा गांव में भी सीमा पार करने वाले दृश्यों की शूटिंग हुई।