Dhurandhar रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की इस फिल्म में एक्टर्स के नामों के साथ एक और नाम काफी पॉपुलर हो रहा है। ये किसी शख्स या इमारत का नाम नहीं है। ये नाम है, पाकिस्तान के एक शहर का जिसके इर्दगिर्द ये पूरी फिल्म घूमती है। पाकिस्तान का ये बदनाम शहर है ल्यारी, जहां के रहमान डकैत का किरदार निभाकर अक्षय खन्ना आजकल वाहवाही लूट रहे हैं। इस फिल्म में पाकिस्तान के ल्यारी शहर को काफी बारीकी से दिखाया गया है। लेकिन, हैरानी की बात ये है कि मेकर्स की टीम पाकिस्तान तो गई नहीं, तो ल्यारी में शूटिंग कैसे हुई ?
