CTET February 2026: शिक्षा के क्षेत्र में करियर की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए ये जरूरी अपडेट है। अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और अभी तक सीटीईटी का फॉर्म नहीं भरा है, तो जल्दी करें। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। जो कैंडिडेट इस परीक्षा का हिस्सा बनना चाहते हैं, उन्हें आज समयसीमा खत्म होने से पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने में हुई गलतियों को सुधारने के लिए कैंडिडेट को पर्याप्त समय भी मिलेगा। इसके लिए करेक्शन विंडो 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी। सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2026 को किया जाएगा। सीटीईटी परीक्षा का आयोजन पूरे भारत में 132 शहरों और 20 भाषाओं में किया जाएगा।
