Get App

Bihar Board 10th Exam Date: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से होगी शुरू, राज्यभर में 1699 केंद्रों में परीक्षा देंगे छात्र

Bihar Board 10th Exam Date: बिहार बोर्ड ने राज्य में मेट्रिक की परीक्षा तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी। इसके लिए पूरे राज्य में 1699 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 10वीं कक्षा के छात्र परीक्षा देंगे। इनकी मैपिंग का काम शुरू हो चुका है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2025 पर 11:37 AM
Bihar Board 10th Exam Date: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से होगी शुरू, राज्यभर में 1699 केंद्रों में परीक्षा देंगे छात्र
छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्र सूची 2026 भी देख सकते हैं।

Bihar Board 10th Exam Date: बिहार स्कूल परीक्षा समिति (BSEB) ने राज्य में मैटिक परीक्षाओं के आयोजन के लिए अंतिम तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी 10वीं परीक्षा की डेट के मुताबिक राज्य में 10वीं कक्षा के छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षा 2026 दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी, एक सुबह की शिफ्ट 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और एक दोपहर की शिफ्ट 2:00 PM से 5:15 PM तक होगी। मुख्य परीक्षाओं से पहले, बीएसईबी के प्रायोगिक परीक्षा 20 से 22 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी।

फरवरी 2026 में 10वीं कक्षा की परीक्षा देने जा रहे छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से पूरी डेटशीट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार कक्षा 10 की डेट शीट में परीक्षा तिथियों, विषयों, शिफ्ट की जानकारी और परीक्षा से जुड़े जरूरी निर्देश दिए गए हैं। छात्रों को अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट को देखना चाहिए। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्र सूची 2026 भी देख सकते हैं।

परीक्षा तिथियां सुबह की शिफ्ट (सुबह 9:30 बजे से) दोपहर की शिफ्ट (दोपहर 2:00 बजे से)

17 फरवरी 2026 हिन्दी – 101 बंगाली – 102 उर्दू- 103 मैथिली- 104 हिन्दी – 201 बंगाली – 202 उर्दू – 203 मैथिली- 204

18 फरवरी 2026 गणित- 110 गणित - 210

19 फरवरी 2026 संस्कृत – 105 अरबी – 107 फारसी- 108 भोजपुरी – 109 हिंदी – 106 संस्कृत- 205 अरबी- 207 फारसी- 208 भोजपुरी – 209 हिंदी – 206

20 फरवरी 2026 सामाजिक विज्ञान -111 सामाजिक विज्ञान -211

सब समाचार

+ और भी पढ़ें