Bihar Board 10th Exam Date: बिहार स्कूल परीक्षा समिति (BSEB) ने राज्य में मैटिक परीक्षाओं के आयोजन के लिए अंतिम तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी 10वीं परीक्षा की डेट के मुताबिक राज्य में 10वीं कक्षा के छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षा 2026 दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी, एक सुबह की शिफ्ट 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और एक दोपहर की शिफ्ट 2:00 PM से 5:15 PM तक होगी। मुख्य परीक्षाओं से पहले, बीएसईबी के प्रायोगिक परीक्षा 20 से 22 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी।
