Diana Penty और Tamannaah Bhatia अपनी आने वाली कॉमेडी ड्रामा सिरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ की तैयारियों में व्यस्त चल रही हैं। इसमें दोनों एक दूसरे की बेस्टी हैं, जो अपने ‘क्राफ्ट बीयर’ के बोल्ड आइडिया के साथ स्टार्टअप की दुनिया में कदम रखती हैं। इस सिरीज की रिलीज से पहले दोनों एक्ट्रेस ने एक रील शेयर की है, जो पर्दे के पीछे की झलकियों पर बनी है। इसमें दोनों ने एक-दूसरे के बारे में कुछ ऐसे खुलासे करती हुई नजर आ रही हैं, जो इनके बारे में कोई नहीं जानता है।
डायना-तमन्ना की मस्ती भरी नोक-झोंक
डायना ने तमन्ना के बारे में दिलचस्प खुलासा किया है कि वो बड़ी बेशर्मी से कॉफी चुराती हैं और इसके बारे में उन्हें कोई पछतावा भी नहीं होता है। वीडियो में तमन्ना ने कहा, ‘ये हमारा आखिरी दिन है। 50वां दिन। इन्हें मेरे बारे में कुछ ऐसा बताओ जो कोई नहीं जानता।’ इस पर डायना कहती हैं, ‘सबसे जरूरी बात ये है कि तमन्ना सबसे बेशर्म कॉफी चुराने वाली है।’ इस पर उनके सभी को-एक्टर हंस पड़ते हैं। वह आगे कहती हैं, ‘उसे इसके लिए कोई पछतावा नहीं है।’
इस बीच, तमन्ना ने कहा कि डायना असल में बहुत मजाकिया हैं। उन्होंने कहा, ‘तुम बड़े प्यारे-प्यारे कैरेक्टर प्ले करती है, लेकिन किसी को पता ही नहीं है कि तुम असल में पूरी तरह से खिसकी हुई हो। उसे अपने पारसी जींस पर बहुत गर्व है। एक बात जो सिर्फ मुझे पता है, वो ये है कि उसके हाथ हमेशा बेहतरीन मैनिक्योर किए होते हैं। वो बहुत थकी है तभी उसके नाखुन शानदार तरीके से मैनिक्योर होगे और उसके पैर बेहद खूबसूरत होंगे।’
क्या है ‘डू यू वाना पार्टर’
‘डू यू वाना पार्टर’ दो 'बॉस लेडीज' शिखा (तमन्ना भाटिया) और अनाहिता (डायना पेंटी) की कहानी है जो अपना खुद का अल्कोहल स्टार्टअप शुरू करने के मिशन पर हैं। इसमें तमन्ना भाटिया, डायना पेंटी, जावेद जाफरी, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, नीरज काबी, सूफी मोतीवाला और रणविजय सिंह अहम रोल हैं। कुछ दिन पहले इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है।
12 सितंबर को अमेजन प्राइम पर होगा प्रीमियर
इसे डायरेक्ट अर्चित कुमार और कॉलीन डी कुन्हा ने किया है। इस कॉमेडी के लेखन में नंदिनी गुप्ता, अर्श वोरा और मिथुन गंगोपाध्याय ने किया है। इन लोगों ने निशांत नायक के साथ इस सिरीज को तैयार किया है। इसे धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले करण जौहर, आदर पूनावाला और अपूर्व मेहता ने प्रोड्यूसकिया है। सोमेन मिश्रा और अर्चित कुमार इसके को-प्रोड्यूसर हैं। इस कॉमेडी ड्रामा का एक्सक्लूसिव प्रीमियर प्राइम वीडियो पर 12 सितंबर को किया जाएगा।