Kathal: 'कटहल ए जैकफ्रूट मिस्ट्री' (2023) को दर्शकों और आलोचकों ने खूब पसंद किया है। एकता कपूर, गुनीत मोंगा, अचिन जैन और शोभा कपूर के प्रोडक्शन में बनी इस कॉमेडी-क्राइम ड्रामा फिल्म को यशोवर्धन मिश्रा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म ने 1 अगस्त को नेशनल अवॉर्ड हासिल किया है। इस खास मौके पर एकता कपूर ने अपनी खुशी जाहिर की और लोगों का आभार जताया।