Zen Technologies Q2 results: डिफेंस सेक्टर की Zen Technologies ने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इसमें कंपनी के नेट प्रॉफिट में 4.7% की गिरावट आई है। जेन टेक्नोलॉजीज का प्रॉफिट दूसरी तिमाही में ₹59.4 करोड़ रहा। पिछले साल की समान अवधि में यह ₹62.3 करोड़ था।
