Emmy Awards 2025 Winners: इस साल के 77वें 'प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स' रविवार लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में किए गए थे। सेठ रोजेन की 'द स्टूडियो' ने अपने नाम सबसे ज्यादा अवॉर्ड किए, जिसने 13 अवॉर्ड्स जीतकर रंगीन शाम को अपने नाम कर लिया। किसी भी कॉमेडी सीरीज द्वारा जीते गए ये अब तक के सबसे ज्यादा अवॉर्ड हैं। ट्रैमेल टिलमैन और ब्रिट लोअर ने 'सेवरेंस' में अपनी एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस अवॉर्ड जीते, जबकि 15 वर्षीय ओवेन कूपर ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया।