Get App

Emmy Awards 2025 Winners: ट्रैमेल टिलमैन और ब्रिट लोअर बने बेस्ट एक्टर, 'एडोलसेंस' का भी बजा डंका, यहां देखें पूरी लिस्ट

Emmy Awards 2025 Winners: इस साल 'एमी अवार्ड्स' ने अपना 77वां आयोजन किया। हमेशा की तरह इस बार भी कई फिल्मों, स्टार्स और सीरीज ने अपने नाम कई अवॉर्ड किए। ट्रैमेल टिलमैन और ब्रिट लोअर ने बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस अवॉर्ड अपने नाम किए।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 10:39 AM
Emmy Awards 2025 Winners: ट्रैमेल टिलमैन और ब्रिट लोअर बने बेस्ट एक्टर, 'एडोलसेंस' का भी बजा डंका, यहां देखें पूरी लिस्ट
ट्रैमेल टिलमैन और ब्रिट लोअर बने बेस्ट एक्टर, 'एडोलसेंस' का भी बजा डंका

Emmy Awards 2025 Winners: इस साल के 77वें 'प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स' रविवार लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में किए गए थे। सेठ रोजेन की 'द स्टूडियो' ने अपने नाम सबसे ज्यादा अवॉर्ड किए, जिसने 13 अवॉर्ड्स जीतकर रंगीन शाम को अपने नाम कर लिया। किसी भी कॉमेडी सीरीज द्वारा जीते गए ये अब तक के सबसे ज्यादा अवॉर्ड हैं। ट्रैमेल टिलमैन और ब्रिट लोअर ने 'सेवरेंस' में अपनी एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस अवॉर्ड जीते, जबकि 15 वर्षीय ओवेन कूपर ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया।

'सेवरेंस' सबसे ज्यादा बार नॉमिनेटे की गई सीरीज रही। एप्पल टीवी ने अपने दो बड़े नामों, सेवरेंस और द स्टूडियो, के साथ इस शाम को अपने नाम किया, अपना दबदबा बनाए रखा। इस समारोह की होस्टिंग पहली बार कॉमेडियन नैट बार्गेट्ज करते नजर आए। एमीज का सीधा प्रसारण सीबीएस पर हुआ। जल्द ही 'पैरामाउंट विद शोटाइम' के दर्शक इस शो को लाइव स्ट्रीम भी कर सकते हैं। जबकि पैरामाउंट के दर्शक इसे सोमवार से 21 सितंबर तक देख पाएंगे।

यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा)- ब्रिट लोअर-सेवरेंस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें