Get App

Emraan Hashmi: 'सीरियल किसर' के टैग को अपना चुके हैं इमरान, बोले- पत्नी और पिता को होती है दिक्कत पर...

Emraan Hashmi: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अपनी बोल्ड फिल्मों के चलते अलग पहचान रखते हैं। दर्शकों ने एक्टर को 'सीरियल किसर' का टैग दिया है, जिसे वह पूरी तरह से अपना चुके हैं। उन्होंने इसे लेकर खुलकर बात की हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 20, 2025 पर 10:47 AM
Emraan Hashmi: 'सीरियल किसर' के टैग को अपना चुके हैं इमरान, बोले- पत्नी और पिता को होती है दिक्कत पर...

Emraan Hashmi: इमरान हाशमी ने 'सीरियल किसर' टैग, प्रशंसकों की प्रतिक्रियाओं और किसिंग सीन के प्रति उनकी सोच को लेकर बात की है। एक्टर ने यह भी बताया कि उनके पिता और पत्नी कैसे इस चीज को हैंडल करते हैं। एक्टर ने कहा कि अब वह इस टैग के साथ पूरी तरह से कंफर्टेबल हो गए हैं।

एक दशक से ज़्यादा समय तक, इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में ऐसा मुकाम हासिल किया है, जहां पहुंचने के लिए लोग कतराते नजर आते हैं। आशिक बनाया, मर्डर और ज़हर से लेकर जन्नत, गैंगस्टर, अक्सर और राज़: द मिस्ट्री कंटीन्यूज़ तक, उनकी फ़िल्में सिर्फ़ शानदार संगीत और डार्क स्टोरीलाइन के लिए ही नहीं जानी जाती थीं – बल्कि उनके साथ एक और ख़ास पहचान भी है किसिंग की। प्रशंसकों ने इसे पसंद किया हो, ट्रोल किया हो, या इसे एक्टर की पहचान मान लिया हो, "सीरियल किसर" का टैग उनके दिलों में छप चुका है।

इसे लेकर इमरान हाशमी ने खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि मुझे एहसास हो चुका है कि सीरियल किसर का टैग मेरे पर छप चुका है, ये अब नहीं हटेगा। अब मैं इससे छुपने या बचने वाला भी नहीं हूं,। उन्होंने 2014 के एक इंटरव्यू में इसे लेकर बात करते हुए कहा था कि एक भूमिका से दूसरी भूमिका तक ये टैग हमेशा उनके साथ रहा है। वह चाहे कितना भी अच्छा बुरा काम कर लें।

इमरान ने स्वीकार किया कि दर्शकों की अपेक्षाओं ने उनके सामान्य ऑन-स्क्रीन व्यक्तित्व से थोड़ी सी भी छेड़छाड़ को स्वीकार नहीं किया है। फिल्म 'तुम मिले' का एक किस्सा यादकरते उन्होंने बताया कि मैं 'तुम मिले' देख रहा था और हम उस सीन पर पहुंचे जहां सोहा अली खान और मैं अकेले हैं। अब, एक आम इमरान फिल्म में, मुझे लड़की को ऐसे टाइम पर किस करना होता है। यहां सीन में मैं ऐसा कुछ नहीं करता हूं। तभी मेरे बाजू वाला आदमी फिल्म देखते हुए कहता है कि 'इमरान हाशमी, इस फिल्म में बीमार हो गया था क्या?'"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें