Farah Khan: फिल्ममेकर फराह खान अक्सर अपने यूट्यूब व्लॉग को लेकर लाइम लाइट में छाई रहती हैं। वह अपने घर के खाने का स्वाद हर इंसान तक पहुंचा रही हैं। वह कई सेलेब्स के घर पर जाकर मजेदार चिट-चैट भी करती हैं। मजेदार व्लॉग बनाती हैं। हाल में ही कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के घर पहुंचीं थीं। इस दौरान धनश्री ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग हुए तलाक पर खुलकर बातचीत की और अपने रिश्ते के बारे में बताया। मगर इस बीच फराह खान को लोगों ने ट्रोल कर दिया है।
सोशल मीडिया पर फराह खान को इस व्लॉग के बाद यूजर्स खूब ट्रोल कर रहे हैं। कुछ फैंस को लगा कि फिल्ममेकर ने बार बार धनश्री से जानबूझकर तलाक से जुड़े सवाल किए हैं। उन्होंने व्यूज के लिए किसी की निजी जिंदगी का मजाक बना दिया है।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें लिखा है कि अभी जस्ट मैंने फराह खान का लेटेस्ट व्लॉग देखा, जिसमें धनश्री उनसे बात कर रही थी। सच कहूं तो ये देखकर बहुत मुझे अजीब लग रहा था। फराह खान बार बार धनश्री की शादी और युजवेंद्र से जुड़ा सवाल करते दिख रही हैं। धनश्री भी बिना बेरुखी से हर सवाल का जवाब देती जा रही हैं।
इस पोस्ट में आगे लिखा है कि फराह खान ने इससे पहले भी कई बड़े सेलेब्स और तलाकशुदा कपल्स से चिट-चैट की है। लेकिन इस तरह कभी खोद खोदकर उनसे ऐसे पूछताछ नहीं की। ये थोड़ा अपमानजनक और असहज करने वाला वीडियो लगा मुझे। इतने असंवेदनशील होना अच्छी बात नहीं है। अगर धनश्री कोई बड़ी स्टार नहीं हैं तो कुछ भी पूछा जा सकता है क्या?’
इस पोस्ट के बाद कई यूजर्स ने भी इस बात पर सहमति जताई और फराह खान को काफी ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा कि आपकी सही बात है। ये बहुत ही असहज करने वाला वीडियो है। चाहे आपका इरादा कुछ भी हो, लेकिन इतना भी बेरहम नहीं होना चाहिए किसी को।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘फराह खान ऐसा करते बिल्कुल भी अच्छ नहीं लग रही हैं। वरना वह बहुत ही फनी और मजेदार व्लॉग बनाती आ रही हैं। एक ने ये तक कह दिया कि वह व्यूज पाने के लिए ये सब सवाल इतनी आसानी से पूंछे जा रहे हैं।