Farhan Akhtar: फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट का यूनिवर्सल म्यूज़िक ग्रुप से ऐतिहासिक करार करने जा रहा है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट अब हॉलीवुड की दिग्गज कंपनी यूनिवर्सल म्यूज़िक ग्रुप (इंटरनेशनल) के साथ हाथ मिलाने जा रही है।
