Kashmir Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर की आगामी फिल्म 'अबीर गुलाल' पर प्रतिबंध लग सकता है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों ने गुरुवार (24 अप्रैल) को कहा कि फवाद खान अभिनीत फिल्म 'अबीर गुलाल' को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। बता दें कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। अब भारत में उनकी फिल्म की रिलीज को रोकने की मांग की जा रही है।