Get App

Yes Bank Q2 Result: सितंबर तिमाही में 18% बढ़ा मुनाफा, एसेट क्वालिटी स्थिर

Yes Bank Q2 Result: प्राइवेट सेक्टर लेंडर यस बैंक के लिए सितंबर तिमाही मिली-जुली रही। सालाना आधार पर बैंक का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट 18% की रफ्तार से बढ़ा लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 18% की ही गिरावट आई। हालांकि बैंक की एसेट क्वालिटी स्थिर बनी हुई है। चेक करें बैंक के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 18, 2025 पर 2:19 PM
Yes Bank Q2 Result: सितंबर तिमाही में 18% बढ़ा मुनाफा, एसेट क्वालिटी स्थिर
Yes Bank Q2 Result: यस बैंक ने आज चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 के कारोबारी नतीजे जारी किए और इसमें बैंक की सेहत मिली-जुली दिख रही है।

Yes Bank Q2 Result: यस बैंक ने आज चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 के कारोबारी नतीजे जारी किए और इसमें बैंक की सेहत मिली-जुली दिख रही है। सितंबर तिमाही में स्टैंडएलोन लेवल पर बैंक का शुद्ध मुनाफा 18% की रफ्तार से बढ़ाकर ₹654 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 18% की गिरावट आई है। बैंक को ब्याज से शुद्ध आय सालाना आधार पर 5% बढ़ी है और एसेट क्वालिटी लगभग स्थिर है। इस कारोबारी नतीजे का सोमवार को स्टॉक मार्केट खुलने के बाद शेयरों पर असर दिख सकता है। अभी की बात करें तो इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 17 अक्टूबर को बीएसई पर यह 1.03% की गिरावट के साथ ₹212.40 (Federal Bank Share Price) पर बंद हुआ था।

यस बैंक का विस्तार भी हुआ है। बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में इसने 43 नए ब्रांचेज खुले। इसमें अब सुमिटोमो मितसुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) सबसे बड़ी शेयरहोल्डर हैं जिसके पार 24.2% इक्विटी शेयर हैं। वहीं एसबीआई के पास 10% से अधिक हिस्सेदारी बनी हुई है।

Yes Bank Q2 Result: खास बातें

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बैंक का प्रोविजन्स एंड कंटिजेंसीज ₹297.10 करोड़ से 41.01% बढ़कर ₹418.95 करोड़ पर पहुंच गया। बैंक का RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स) सालाना आधार पर 0.5% से बढ़कर 0.6% पर पहुंच गया जबकि नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) सालाना आधार पर 10 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 2.5% पर पहुंचा। बैंक की इस दौरान नॉन-इंटेरेस्ट इनकम 16.9% उछलकर ₹1,644 करोड़ पर पहुंच गई जिसे फोरेक्स, लोन प्रोसेसिंग और डिस्ट्रीब्यूशन से फीस से अधिक इनकम से सपोर्ट मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें