लेखक, निर्देशक और निर्माता अभिषेक चौबे शनिवार को सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025, चंडीगढ़ में शामिल हुए। "बायोपिक बनाने की चुनौतियां" इस टॉपिक पर उन्होंने काफी मजेदार बातें बताईं। उत्तर भारत में जन्मे अभिषेक चौबे की तरह ही, उनकी फिल्में भी समाज और उसके बदलावों को बारीकी से दर्शाती हैं। अयोध्या में जन्मे चौबे को अपनी फिल्मों में अलग-अलग किरदारों और कहानियों के जरिए समाज की सच्चाई दिखाने की प्रेरणा मिलती है।