Get App

'निर्देशकों को एक वकील को अपने पास रखना चाहिए', कई शानदार वेब सीरीज देने वाले अभिषेक चौबे का बड़ा बयान

लेखक, निर्देशक और निर्माता अभिषेक चौबे ने कहा कि, "भारत में बायोपिक बनाना आसान नहीं है, क्योंकि ये ज़्यादातर अच्छी कहानियों पर आधारित होती हैं, जो कभी-कभी उबाऊ लग सकती हैं। अगर किसी बायोपिक में ज़रा भी राजनीति जुड़ी हो, तो मुश्किलें बढ़ जाती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 30, 2025 पर 3:27 PM
'निर्देशकों को एक वकील को अपने पास रखना चाहिए', कई शानदार वेब सीरीज देने वाले अभिषेक चौबे का बड़ा बयान
कई शानदार वेब सीरीज देने वाले अभिषेक चौबे की कहानी

लेखक, निर्देशक और निर्माता अभिषेक चौबे शनिवार को सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025, चंडीगढ़ में शामिल हुए। "बायोपिक बनाने की चुनौतियां" इस टॉपिक पर उन्होंने काफी मजेदार बातें बताईं। उत्तर भारत में जन्मे अभिषेक चौबे की तरह ही, उनकी फिल्में भी समाज और उसके बदलावों को बारीकी से दर्शाती हैं। अयोध्या में जन्मे चौबे को अपनी फिल्मों में अलग-अलग किरदारों और कहानियों के जरिए समाज की सच्चाई दिखाने की प्रेरणा मिलती है।

अभिषेक चौबे की पिछले साल आई थी ये सीरीज

पिछले साल अभिषेक चौबे की डार्क कॉमेडी वेब सीरीज़ किलर सूप (नेटफ्लिक्स) ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा। यह सत्ता की तलाश पर आधारित एक अनोखी कहानी थी, जिसमें मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा मुख्य भूमिका में थे। कोंकणा की पहली फिल्म ए डेथ इन ए गंज (2016) चौबे और हनी त्रेहान की कंपनी मैकगफिन पिक्चर्स के तहत बनी थी। इस कंपनी की हाल ही में बनी फिल्म उल्लोझुक्कू थी, जो मलयालम भाषा में बनी है और इसमें उर्वशी और पार्वती ने अभिनय किया है।

फिल्मी दुनिया में क्यों रखा कदम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें