Mahesh Bhatt: 'आखों के सामने धीरे-धीरे मेंटल...', महेश भट्ट ने बताई परवीन बॉबी के आखिरी दिनों की कहानी

Mahesh Bhatt: महेश भट्ट ने परवीन बॉबी के मेंटल हेल्थ के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने परवीन को एक बैंलेंस और ग्लैमरस स्टार से एक डरी-सहमी और मेंटल हेल्थ से जूझते हुए इंसान में बदलते देखा। डायरेक्टर महेश भट्ट ने परवीन बाबी के साथ बिताए अपने इमोशनल और मुश्किल समय को याद करते हुए कई बातें बताई

अपडेटेड Jul 27, 2025 पर 11:58 PM
Story continues below Advertisement
महेश भट्ट ने परवीन बाबी के साथ बिताए अपने इमोशनल और मुश्किल समय को याद किया

बॉलीवुड एक्ट्रेस परवीन बाबी एक जमाने की सबसे खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस में से एक गिनी जाती थी। एक्ट्रेस परवीन बाबी ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। परवीन बाबी जब अपने करियर के पीक पर थीं, तब उन्हें पैरानॉइड सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी हो गई थी। जिसका उस समय कोई इलाज नहीं था। इस बिमारी की वजह से परवीन इंडस्ट्री से दूर हो गईं और अकेलेपन में समय गुजारने लगीं थी। हाल ही में डायरेक्टर महेश भट्ट ने परवीन बाबी के साथ बिताए अपने इमोशनल और मुश्किल दिन को याद किया। महेश भट्ट ने बताया की धीरे-धीरे परवीन बाबी हालात कैसे बदलती गई

बता दें 70 और 80 के दशक में डायरेक्टर महेश भट्ट और परवीन बाबी के लवलाइफ की काफी चर्चा होती थी। रिपोट्स के मुताबिक एक्ट्रेस की बिगड़ती मेंटल हेल्थ की वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया था। हाल ही में महेश भट्ट ने बताया की, परवीन बाबी कभी शोहरत से दूर नहीं हो पाईं, भले ही उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी।

परवीन बाबी को किया याद


हिमांशु मेहता से बातचीत में महेश भट्ट ने परवीन बॉबी के आखिरी दिनों को एक दर्दनाक ट्रेजडी के तौर में याद किया। महेश भट्ट ने कहा, "परवीन के करीबी कई लोग चाहते थे कि वे फिल्म इंडस्ट्री के प्रेशर से दूर रहें, जिससे उनका मेंटल हेल्थ बिगड़े नहीं। लेकिन परवीन के लिए शोहरत को छोड़ना आसान नहीं था। परवीन के मुस्कुराते चेहरे के पीछे एक गहरी बेचैनी और डर छिपा था।" महेश भट्ट ने बताया, "उन्होंने अपने आखों के सामने परवीन को धीरे-धीरे मेंटल कॉम्प्लिकेशन में डूबते देखा और उनका रिश्ता भी इसी वजह से टूट गया। परवीन की हालत ऐसी हो गई थी कि उन्हें लाइमलाइट से दूर रहना पड़ा, लेकिन शोहरत का जो लगाव था। उसे छोड़ पाना उनके लिए बहुत मुश्किल था।"

परवीन सिंपल लड़की थी

महेश भट्ट ने बताया,"परवीन बॉबी भले ही लोगों को एक ग्लैमरस और सुपरस्टार के रूप में नजर आती थीं, लेकिन असल में वह अंदर से बहुत डरी हुई और काफी इमोशनल थीं। इस लाइमलाइट वाली दुनिया के पीछे एक गुजरात के जूनागढ़ की सिंपल लड़की थी, जिसे घर का खाना बनाना और बालों में तेल लगाना जैसे छोटे कामों में खुशी मिलती थी। बाहर से भले ही वह स्टार दिखती थीं, लेकिन उनका असली रूप इस फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से बिल्कुल अलग था।

परवीन की बिमारी को करीब से देखा

बीबीसी हिंदी को दिए एक पुराने इंटरव्यू में महेश भट्ट ने परवीन बॉबी के मेंटल हेल्थ के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने परवीन को एक बैंलेंस और ग्लैमरस स्टार से एक डरी-सहमी और पैरानोइया से जूझते हुए इंसान में बदलते देखा। एक घटना याद करते हुए महेश भट्ट ने बताया कि, एक शाम जब वे घर लौटे तो परवीन कांप रही थीं और कमरे के एक कोने में छिपी हुई थीं। उन्हें लग रहा था कि कोई उन्हें नुकसान पहुंचाने वाला है। भट्ट के मुताबिक, परवीन सिजोफ्रेनिया जैसी मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं। उन्होंने परवीन बॉबी की हालत को बहुत करीब से देखा, क्योंकि वह धीरे-धीरे इस मुश्किल दौर से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थीं।

भट्ट ने बताया कि, उन्होंने उन्हें संभालने और ठीक करने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनका रिश्ता बहुत दर्दनाक तरीके से खत्म हो गया। बता दें साल 2005 में परवीन बॉबी की डेड बॉडी उनके फ्लैट में मिली थी। परवीन बाबी ने दीवार, अमर अकबर एंथोनी, शान, कालिया और नमक हलाल जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था।

Aamir Khan: अचानक आमिर खान के घर क्यों पहुंची 25 IPS अफसरों की टीम? सामने आया ये वीडियो

Ankita Pandey

Ankita Pandey

First Published: Jul 27, 2025 11:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।