2025 का आखिरी हफ्ता एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है। कल शुक्रवार 19 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म्स और थिएटर्स में धमाकेदार रिलीज का तूफान आने वाला है। माधुरी दीक्षित की पहली सीरीज से नवाजुद्दीन की मर्डर मिस्ट्री तक, नई फिल्में और शो आपके वीकेंड को बोरियत से दूर रखेंगे। घर पर रजाई ओढ़े या सिनेमा हॉल में चुनने को ढेर सारे ऑप्शन हैं।
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित OTT पर धमाल मचाने आ रही हैं। 'मिसेज देशपांडे' उनकी पहली सीरीज है, जहां वे सीरियल किलर का नेगेटिव रोल निभा रही हैं। एक आमसी महिला की जिंदगी में आने वाले ट्विस्ट्स और किलिंग्स की यह थ्रिलर स्टोरी फैंस को चौंका देगी। यह सीरीज 19 दिसंबर को हॉट्सस्टार पर रिलीज होगी। माधुरी का यह नया लुक बॉलीवुड क्वीन की बहुमुखी प्रतिभा दिखाएगा।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिर लौटे हैं इंटेंस रोल में। 'रात अकेली ही' सीरीज के दूसरे पार्ट में चित्रांगदा सिंह और राधिका आप्टे संग वे कानपुर के बंसल परिवार की मर्डर मिस्ट्री सुलझाते हैं। जतिन यादव की जांच में लालच, धोखा और राज खुलते हैं। ये फिल्म कल यानी 19 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। अगर आपको क्राइम ड्रामा पसंद है, तो यह मस्ट वॉच हो सकती है।
चार बेस्ट फ्रेंड्स की जिंदगी फिर हिलने वाली है। बानी जे, मानवी गागरू, कीर्ति कुल्हारी और सयानी गुप्ता वाली 'फोर मोर शॉट्स' का चौथा सीजन रोमांटिक कॉमेडी से भरपूर रहेगा। प्यार, ब्रेकअप और दोस्ती के ट्विस्ट्स के साथ हंसी का डोज। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
नेटफ्लिक्स पर कोरियन फ्लड आ रही है। किम दा मी, पार्क हे सू और क्वॉन यूं सियांग स्टारर 'द ग्रेट फ्लड' में AI रिसर्चर बाढ़ में फंस जाता है। मानवता के फ्यूचर की चाबी हाथ में लिए सर्वाइवल स्ट्रगल। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली ये फिल्म साइ-फाई लवर्स के लिए परफेक्ट चॉइस है।
'नयनम' और 'डॉमिनिक एंड द लेडीज पर्स'
'नयनम' में आई स्पेशलिस्ट की साइको-साइ-फाई थ्रिलर जर्नी। जरूरतमंदों के लिए क्लिनिक चलाते हुए राज खुलते हैं। वहीं ममूटी की 'डॉमिनिक एंड द लेडीज पर्स' कॉमेडी मिस्ट्री है। एक्स पुलिसवाला सिंपल पर्स केस से मर्डर मिस्ट्री में फंसता है। दोनों रिलीज ZEE5 पर होने वाले हैं।
जेम्स कैमरॉन की अवतार सीरीज का नया चैप्टर थिएटर्स में। पंडोरा की दुनिया में फायर और ऐश का एक्शन। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। बड़े स्क्रीन का फिल्म का मजा लें।