Saiyaraa फिल्म को रिलीज हुए अब काफी समय हो चुका है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करने के बाद अब ओटीटी मंच पर भी गर्दा उड़ा रही है। मगर फिल्म को लेकर फैंस में दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा के इस पीढ़ी के फैंस ने अब सैयारा के नाम पर एक तारे का नाम कर दिया है। इस फिल्म को इस दौर की ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘कहो ना प्यार है’ का दर्जा दिया जा रहा है।